CG News: ट्रेड यूनियनों ने की आर-पार की लड़ाई
इससे खफा ट्रेड यूनियनों ने आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर ली है। 13 जनवरी 2025 को एनएमडीसी की सभी खदानों सहित मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत यूनियनों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधन को औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के तहत सीधी कार्यवाही का नोटिस देते हुए अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। ज्ञात हो कि एनएमडीसी में 01 जनवरी 2022 से वेज रिवीजन लंबित है। इस के लिए बनाई गई वेज सब कमेटी में विस्तृत चर्चा उपरांत प्रबंधन और यूनियनों के बीच नए वेतन समझौते के मसौदे पर सहमति बनने के बाद 08 अगस्त 2024 को एनएमडीसी प्रबंधन और ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन द्वारा द्विपक्षीय बैठक में वेज सब-कमेटी की सिफारिशों की पुष्टि कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें
CG NMDC: बस्तरिया राज मोर्चा ने NMDC के खिलाफ चेकपोस्ट में दिया धरना, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम
इन सिफारिशों को सितंबर माह में एनएमडीसी के बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी। इसके बावजूद भी नया वेतन समझौता लागू नही हो पाया है। 21 दिसंबर 2024 को ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर और महामंत्री संजय कुमार सिंह ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को पत्र लिखकर तथा 22 जनवरी को फेडरेशन की अध्यक्ष ने इस्पात मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर जल्द से जल्द वेतन समझौता लागू करवाने की मांग की। इस बीच सीधी कार्यवाही के नोटिस पर मध्यस्थता करते हुए क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केन्द्रीय), रायपुर ने प्रबंधन और यूनियनों को 24 जनवरी 2025 को वार्ता हेतु बुलाया था, जहां पर प्रबंधन ने दस्तावेजी प्रमाण के साथ अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रबंधन व यूनियनों के मध्य वेतन समझौते पर सहमति बनने के उपरांत बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी जा चुकी है।