scriptतुलार गुफा में महादेव के दर्शन पाने भक्तों की अपार भीड़, जलाभिषेक के लिए दूर-दराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु | Mahashivratri 2025: Crowd of devotees at Tular cave in Abujhmad on Mahashivratri | Patrika News
दंतेवाड़ा

तुलार गुफा में महादेव के दर्शन पाने भक्तों की अपार भीड़, जलाभिषेक के लिए दूर-दराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन यहां जलाभिषेक के लिए दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं। हालांकि, नक्सलियों के कारण सड़क की मरम्मत पिछले 30 वर्षों से नहीं हो पाई है।

दंतेवाड़ाFeb 25, 2025 / 02:45 pm

Laxmi Vishwakarma

Mahashivratri 2025: तुलार गुफा में महादेव के दर्शन पाने भक्तों की अपार भीड़, जलाभिषेक के लिए दूर-दराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु
Mahashivratri 2025: अबूझमाड़ के तुलार गुफा में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की अपार भीड़ जुटती है, और इस वर्ष भी भक्तों का तांता लगेगा। रास्ते की कच्ची सड़क और खराब हालत से श्रद्धालुओं को यात्रा में कठिनाई होती है, लेकिन इसके बावजूद भक्तों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है।

Mahashivratri 2025: अडिग भक्तों की संख्या कम नहीं हो रही

यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पहाड़ी रास्तों, जंगली जानवरों, झरनों और पथरीले रास्तों का सामना करना पड़ता है। गुडरा नाला को तीन बार पार करने के बाद ही वे तुलार धाम के समीप पहुंच पाते हैं। तुलार गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन के लिए बारसूर, गीदम, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कांकेर, भैरमगढ़ और बीजापुर जैसे क्षेत्रों से भक्त पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें

Mahashivratri 2025: ज्योतिषाचार्य दिनेश दास ने बताया महाशिवरात्रि के दिन कौन सा महासंयोग, जानें शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि के दिन यहां जलाभिषेक के लिए दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं। हालांकि, नक्सलियों के कारण सड़क की मरम्मत पिछले 30 वर्षों से नहीं हो पाई है, फिर भी स्थानीय ग्रामीण हर साल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते की सफाई करते हैं, ताकि लोग बाइक और साइकिल पर यहां पहुंच सकें। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में हाल ही में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, जिसके कारण श्रद्धालुओं में डर का माहौल है। इसके बावजूद, महादेव की भक्ति में अडिग भक्तों की संख्या कम नहीं हो रही है।

मनोकामनाओं की पूरी होने की कथा

बारसूर के युवा पत्रकार जोगेश्वर नाग बताते हैं कि यह गुफा साल में एक बार ही खुलती है, और वे बचपन से ही यहां आते रहे हैं। उनका कहना है कि भक्त अक्सर अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए तुलार धाम जाते हैं। कई लोग अपनी परेशानियों और बीमारियों के इलाज के लिए यहां पूजा-अर्चना करते हैं, और उन्हें महादेव ने आशीर्वाद भी दिया है।

कैसे पहुंचे यहां तक?

Mahashivratri 2025: यह गुफा गीदम के बारसूर से लगभग 30 किमी दूर स्थित है, और तकरीबन दुर्गम रास्तों से होते हुए यहां पहुंचना होता है। बारसूर के नजदीक कौशलनार, मुचनार, बाघधार टेमरुभाटा घाट से इंद्रावती नदी को पार करने के बाद कोसलनार, मंगनार, गुफा गांव होते हुए तोड़मा गांव तक यहां पहुंचा जा सकता है।

Hindi News / Dantewada / तुलार गुफा में महादेव के दर्शन पाने भक्तों की अपार भीड़, जलाभिषेक के लिए दूर-दराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो