मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को गढमिरी में रहने वाले आरक्षक महेश मड़कामी जो पुलिस लाइन काली में पदस्थ था। वह अपने घर गढमिरी में अचेत अवस्था में अपने में बिस्तर में पड़ा हुआ मिला। जिसकी जानकारी
जवान के परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर डीएसपी गोविंद दीवान एवं थाने का बल, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं जांच की जिसके बाद जवान महेश मड़कामी की मृत्यु की पुष्टि की गई।
शव के पास मिला जहर
जांच के दौरान मृतक के शव के पास जहर डब्बा भी पाया गया ।पुलिस का कहना कहना हैं कि यह प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत होता है। पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर विधिवत कार्यवाही कर रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जहर का डब्बा जब्त कर लिया गया है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि जवान ने आखिर
सुसाइड क्यों किया।