scriptPanchayat Elections 2025: गांव की सरकार चुनने 70 किमी का सफर, पैदल व मोटरसाइकिल से मतदान केंद्र पहुंच रहे ग्रामीण | Panchayat Elections 2025: Villagers are travelling 70 km to elect village government | Patrika News
दंतेवाड़ा

Panchayat Elections 2025: गांव की सरकार चुनने 70 किमी का सफर, पैदल व मोटरसाइकिल से मतदान केंद्र पहुंच रहे ग्रामीण

Panchayat Elections 2025: पोलिंग बूथों को ब्लॉक मुख्यालय में स्थापित कर चुनाव की रस्म पूरी कर ली जाती हैं। कई वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि वहां से लोग बढ़-चढ़कर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

दंतेवाड़ाFeb 20, 2025 / 01:31 pm

Laxmi Vishwakarma

Panchayat Elections 2025: गांव की सरकार चुनने 70 किमी का सफर, पैदल व मोटरसाइकिल से मतदान केंद्र पहुंच रहे ग्रामीण
Panchayat Elections 2025: धुर नक्सल प्रभावित सेड्रा इलाके के ग्रामीण मतदाता करने एक दिन पहले 70 किमी पैदल व मोटरसायकल से सफर तय कर अपने मत का प्रयोग करने ब्लॉक मुख्यालय में स्थापित पोलिंग बूथों पर पहुंचे हैं। नक्सल दहशत के कारण जहां प्रशासन पोलिंग बूथों को 70 किमी दूर ब्लॉक मुख्यालय में विस्थापित कर दिया हैं उस बीहड़ इलाके के मतदाता अपने मत पर मोहर लगाने लंबी दूरी तय कर पहुंच रहे हैं।

Panchayat Elections 2025: चार पंचायतों के उम्मीदवार मैदान में

दो दशक बाद उन इलाकों में चुनाव के लिए सरपंच और जनपद सदस्य कि प्रतिस्पर्धा हो रही हैं। प्रत्याशी नामांकन भरकर मैदान में खड़े हैं। इससे पहले वह से सभी जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुनकर आते थे। सबसे बड़ी वजह यह भी होती हैं कि शासन प्रशासन का कोई भी योजना उस इलाके में नही पहुंच पाती हैं। चुनाव संपन्न कराने उस इलाके के लिए सिर्फ रस्मअदाई बनकर रह गई हैं।
पोलिंग बूथों को ब्लॉक मुख्यालय में स्थापित कर चुनाव की रस्म पूरी कर ली जाती हैं। कई वर्षो में पहली बार ऐसा हुआ है कि वहां से लोग बढ़-चढ़कर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। केरपे, बड़ेकाकलेड, एडापल्ली, सेड्रा के चार पंचायतों के उम्मीदवार मैदान में हैं। उस इलाके के सरपंच पद के लिए 13 प्रत्याशी हैं। वही 22 लोग पंच पद के लिए आवेदन भरकर चुनाव मैदान में खड़े हैं।

संपत्ति के साथ मतदान करने पहुंचे संतोष

संतोष अपनी दम्पति के साथ एक दिन पहले मोटरसाइकिल से मतदान करने पहूंचे हैं। सेंड्रा से संतोष गुरला पत्नी प्रियंका गुरला अपने दो बच्चों के साथ सुबह निकले हैं। शाम होते-होते भोपालपटनम पंहुचे हैं। वहीं रमेश गोटा, वेंकटेश तलाड़ी भी मोटरसाइकिल आये हुए हैं। उनके पहचान वाले नाकापारा के पास बसी सेंड्रा बस्ती में रहते हैं। वे यहां रात गुजारकर कल मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान दल हुए रवाना, देखें वीडियो

सेंड्रा बस्ती के लोग चुनेंगे नेशनल पार्क के सरपंच

2005 में सलवा जुडूम के दौर के बाद नेशनल पार्क इलाके के ग्रामीण बीजापुर, भोपालपटनम में आकर बस गए तात्कालिक कलेक्टर आर प्रसन्ना ने 2009 में भोपालपटनम के नाकापारा के पास सेंड्रा बस्ती को बसाया गया। वहां पर नेशनल पार्क सेड्रा बड़ेकाकडे और एडापल्ली के सैकड़ो ग्रामीण वहां बसे हुए हैं। यही ग्रामीण उसे इलाके के सरपंच को चुनते हैं। क्योंकि उन इलाकों के पोलिंग बूथों को ब्लॉक मुख्यालय में विस्थापित किया जाता है।

9 फरवरी को हुआ बड़ा इनकाउंटर

Panchayat Elections 2025: आचार संहिता के बीच 9 फरवरी को टेकमेट्टा कि पहाड़ियों में बड़ा इंकाउंटर हुआ था जिसमें जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया हैं। वहीं 2 जवान शहीद हुए और 2 घायल हुए हैं। इलाके में दहशत का माहौल के बाद भी लोग निडर होकर अपने मत का प्रयोग करने बाहर निकल रहे हैं।
सेंड्रा इलाके के 6: पोलिंग बूथों को विस्थापित कर उन्हें दूसरे स्थानों में शिफ्ट किया गया हैं। सेड्रा पंचायत के दो पोलिंग बूथों को शा. कन्या स्कूल के कक्ष क्रमांक 1 भोपालपटनम में और शा.कन्या स्कूल कक्ष क्रमांक 2 भोपालपटनम में शिफ्ट किया गया। बड़ेकाकलेड पंचायत के बड़ेकाकलेड बूथ को कन्या स्कूल भोपालपटनम कक्ष क्रमांक 3 में स्थापित किया गया हैं।
पीलूर के बूथ को कन्या स्कूल कक्ष क्रमांक 4 में स्थापित किया गया हैं। एडापल्ली पंचायत के एड़ापल्ली बूथ को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के कक्ष क्रमांक 1 में स्थापित किया गया हैं। पालसेगुंडी बूथ को आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के कक्ष क्रमांक 2 में स्थापित किया गया हैं।

Hindi News / Dantewada / Panchayat Elections 2025: गांव की सरकार चुनने 70 किमी का सफर, पैदल व मोटरसाइकिल से मतदान केंद्र पहुंच रहे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो