Naxal News: महिला समेत इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
बता दें कि इस अभियान के तहत 03 इनामी माओवादी राजू पदाम पिता हिड़मा पदाम जाति मुरिया निवासी गोंडेरास पटेलपारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा, हुर्रे कवासी पिता स्व वारे कवासी जाति मुरिया निवासी कुंजेरास थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा, सुखमती उर्फ लक्ष्मी उर्फ कविता ओयाम पिता मंगू उर्फ गुट्टा ओयाम मुरिया निवासी बेचपाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने आत्मसमर्पण की। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को दी जाएंगी ये सुविधाएं
Naxal News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाएं जैसे 10,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता, 3 वर्ष तक निःशुल्क आवास भोजन, स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि मुहैया कराई जाएगी।
लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत 15 फरवरी को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किए। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 215 ईनामी सहित कुल 901 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके है।