scriptCrime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी! बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, मुर्गा-दारू को लेकर हुआ था विवाद | Crime News: Son killed his father over a chicken and alcohol dispute | Patrika News
दंतेवाड़ा

Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी! बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, मुर्गा-दारू को लेकर हुआ था विवाद

Crime News: पिता के हत्यारे को लेकर पुलिस ने आखिरकार मामला सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि बेटा ही बाप का हत्यारा निकला। लोहे की टंगिया से पिता को मौत के घाट उतार दिया था।

दंतेवाड़ाFeb 13, 2025 / 12:34 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी! बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, मुर्गा-दारू को लेकर हुआ था विवाद
Crime News: विगत 8 फरवरी 2025 को ग्राम पोन्दुम निवासी हड़मो मण्डावी की हत्या होने पर अज्ञात आरोपी की विरूद्ध थाना सीटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान लगाये गये मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुआ कि मृतक हड़मो मण्डावी की हत्या उसके ही पुत्र संतोष मण्डावी के द्वारा किया गया है।

Crime News: लोहे के टंगिया से की गई थी हत्या

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संतोष मण्डावी को ग्राम पोन्दुम से गिरफ्तार किया गया। (cg crime news) जिससे पूछताछ करने पर आरोपी संतोष मण्डावी के द्वारा 8 फरवरी की रात्रि 12.00 बजे लोहे के टंगिया से अपने पिता के सिर में मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर लोहे के टंगिया को बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: गणेश पंडाल में लहराया तलवार-चाकू, दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दबोचा

Crime News: आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी के पता तलाश हेतु थाना में पदस्थ निन अधिकारी/कर्मचारियों उनि. राम कुमार श्याम, उनि. किशोर कुमार जोशी, सउनि. पंकज धर, सउनि. सुनिता साहू, प्रआर बीरेन्द्र नाग, आर. हरिश नायर, आर. प्रमोद यादव आर. भुपेन्द्र पुजारी व अन्य शामिल थे।

Hindi News / Dantewada / Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी! बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, मुर्गा-दारू को लेकर हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो