scriptIED Blast: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट… चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल, पैर पड़ने से फटा बम | IED Blast: 1 CRPF jawan injured in Dantewada IED blast | Patrika News
दंतेवाड़ा

IED Blast: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट… चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल, पैर पड़ने से फटा बम

IED Blast In Dantewada: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई हैं। IED बम की चपेट में आने से CRPF 231 का एक जवान घायल हो गया।

दंतेवाड़ाFeb 11, 2025 / 01:22 pm

Khyati Parihar

IED Blast: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट… चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल, पैर पड़ने से फटा बम
IED Blast: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई हैं। जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ 231 का एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना अरनपुर क्षेत्र की है। जहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना होने पर जिले अरनपुर क्षेत्र में कमलपोस्ट के पास सर्चिंग में निकले थे। इसी दौरान सीआरपीएफ 231 का एक जवान का पैर आईईडी की चपेट में आ गया। इससे जवान घायल हो गया। आनन-फानन में घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया जा रहा है। एएसपी आर के बर्मन ने इसकी पुष्टि की है।

4 फरवरी को 3 जवान हुए थे घायल

बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले में आईईडी की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए थे। माओवादियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान जीन जवान आईईडी की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें

Naxal Encounter: नक्सलियों की मौत का बवंडर! 31 के मारे जाने पर डिप्टी CM साव ने कही ये बड़ी बात, देखें VIDEO

बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं। प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर जिले में रविवार को बड़ा ऑपरेशन हुआ। नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों ढेर हो गए थे। वहीं 2 जवान भी शहीद हुए है। बताया जा रहा है कि जवानों ने बड़े नक्सलियों के टीम के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन के लिए निकली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली कैडर के 15 बड़े लीडर्स को मार गिराया।

Hindi News / Dantewada / IED Blast: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट… चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल, पैर पड़ने से फटा बम

ट्रेंडिंग वीडियो