scriptTrain Cancelled: जयपुर से चलने वाली 2 ट्रेन 16 दिन तक रहेगी रद्द, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये काम की खबर | 2 trains running from Jaipur will remain cancelled for 16 days | Patrika News
दौसा

Train Cancelled: जयपुर से चलने वाली 2 ट्रेन 16 दिन तक रहेगी रद्द, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये काम की खबर

Indian Railways: अगर आप जयपुर जंक्शन से ट्रेन में सफर का प्लान बना रहे हैं तो ये काम की खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि अगले महीने जयपुर से गुजरने वाली दो ट्रेन 16 दिन तक रद्द रहने वाली है।

दौसाMar 19, 2025 / 01:41 pm

Anil Prajapat

Train-Cancelled
Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। अगर आप जयपुर जंक्शन से ट्रेन में सफर का प्लान बना रहे हैं तो ये काम की खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि अगले महीने जयपुर से गुजरने वाली दो ट्रेन 16 दिन तक रद्द रहने वाली है। इसके अलावा एक ट्रेन को बदले रूट से चलाया जाएगा।
दरअसल, रेलवे की ओर से बीकानेर मण्डल पर रेवाड़ी-हिसार रेलखंड के मनहेरू एवं भिवानी जं. स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

ये दो ट्रेन रहेगी 16 दिन तक रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित ट्रेन संख्या 14715 हिसार-जयपुर रेलसेवा 22 अप्रेल से 7 मई तक (16 ट्रिप) रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14734 जयपुर-बठिण्ड़ा रेलसेवा 22 अप्रेल से 7 मई तक (16 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर हिसार से संचालित होगी। ऐसे में यह रेलसेवा जयपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

स्थानीय लोगों को होगी खासी परेशानी

यह ट्रेन दौसा, कोलवाग्राम, अरनिया, बांदीकुई, गुल्लाना, बसवा समेत अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव करती है। ऐसे में स्थानीय लोगों को भी आवागमन में सुविधा रहती है। लेकिन, इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से अप—डाउन करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 25,750 पदों पर होगी भर्ती, पहली नौकरी पर मिलेंगे 10 हजार

बलदे रूट से चलेगी ये ट्रेन

इसके अलावा ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा 27 अप्रेल व 4 मई को (2 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर, रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Dausa / Train Cancelled: जयपुर से चलने वाली 2 ट्रेन 16 दिन तक रहेगी रद्द, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये काम की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो