दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार अलसुबह एक भीषण हादसा हो गया। इसमें करीबन 15 लोग घायल हो गए। वहीं दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घायलों में अधिकांश महिलाएं है। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए दौसा जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसा जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र स्थित पीपलखेड़ा गांव में करीब साढ़े चार बजे हुआ।
थाना प्रभारी भगवान सहाय के अनुसार बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीन बसों में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 21 पर स्थित पीपलखेड़ा गांव समीप बस के आगे अचानक सांड आ गया। अनियंत्रित बस लहराते हुए डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे पर पलट गई।
हादसे के वक्त बस में लोग सो रहे थे। अचानक बस पलटने से चीख-पुकार मच गई। सहायता के लिए आवाजें सुनकर हाईवे के पास घरों में रहने वाले लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचे। बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सहयोग किया और बालाहेड़ी पुलिस को बुलाया।
दो महिलाओं की मौत कई घायल
वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इस दौरान सूचना मिलते ही बालाहेड़ी थाना पुलिस कुछ समय बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को महुआ अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल महिला और पुरुष दर्द से कराहते हुए दिखे। एएसआई सियाराम ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत अस्पताल में पहुंचकर घायलों का इलाज शुरू करवाया।
डॉक्टरों ने सुन्दर देवी (50) पत्नी हीरालाल जाट निवासी हरिपुरा व भंवरी देवी शर्मा (65) पत्नी बजरंगलाल निवासी हरियासर सरदारशहर को मृत घोषित कर दिया। मृतका सुंदरदेवी का हादसे में बायां कान कट गया था। वहीं सिर में अंदरुनी गहरी चोट आने के कारण मौत होना बताया है। वहीं भंवरीदेवी को सिर में अंदरुनी गहरी चोटें होने से मौत होने की बात सामने आई।
पांच गंभीर घायलों को जयपुर किया गया रेफर
एएसआई सियाराम मीणा ने बताया कि हादसे में मोहनलाल (28) पुत्र केशराम जाट निवासी बिसरसर हनुमानगढ़, संतोष स्वामी (60) पत्नी फूलचंद रावतसर हनुमानगढ़, उर्मिला (50) पत्नी महावीर जाट, शकुंतला पत्नी रामकुंवार जाट, परमेश्वरी (55) पत्नी कृष्ण जाट निवासी निवासी नीमला सिरसा हरियाणा, सरवती (65) पत्नी किशोरी लाल निवासी बरवाड़ी हनुमानगढ़, सरोज (50) पत्नी लालचंद शर्मा निवासी रावतसर हनुमानगढ़, गिरधावरी (58) पत्ती पृथ्वीराज जाट निवासी निमला सिरसा हरियाणा, होपगे (45) पत्नी हंसराज योगी निवासी रावतसर हनुमानगढ़, केशर देवी स्वामी (40) पत्नी महावीर स्वामी निवासी भगवानसर नोहट, राधा शर्मा (45) पत्नी ब्रह्मानंद शर्मा निवासी रतनगढ़ चुरु, कमल शर्मा (28) पुत्र लालचंद शर्मा निवासी रावतसर, पार्वती (55) पत्नी शंकर निवासी रावतसर और पार्वती स्वामी (60) पत्नी परसादास स्वामी निवासी तारानगर चुरू घायल हुए है। जिनमें प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों को जिला अस्पताल दौसा भर्ती कराया गया। जहां से पांच गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटाकर आवागमन सुचारू करवाया है।