पुलिस ने बताया कि अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से पाटोली बाइपास पर सड़क किनारे खड़े रोशन बैरवा (15) और उसकी बहन पूजा (18) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन महुवा अस्पताल में एकत्रित हो गए। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल था और मृतकों के परिजनों को हर कोई सांत्वना दे रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रोशन बैरवा चार बहनों के इकलौता भाई था। यह खबर सुनते ही अस्पताल में मौजूद हर कोई व्यक्ति सन्न रह गया। मृतक के पिता महेश बैरवा ने बताया कि वे मेहंदीपुर बालाजी से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव रसीदपुर लौट रहे थे। इस दौरान पाटोली बाइपास पर यह हादसा हो गया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर रसीदपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई और गांव में चूल्हे तक नहीं जले। वहीं बालाहेड़ी पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है।