Dausa: होली के दिन मेहंदीपुर बालाजी में हवा में झुलते तारों से उठने लगी चिंगारी, श्रद्धालुओं में मच गई अफरा-तफरी
विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार को होली के दिन लाखों भक्तों की भीड़ रही। इसी दौरान बिजली के तारों में अचानक आग लगने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।
दौसा। विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार को होली के दिन लाखों भक्तों की भीड़ रही। इसी दौरान बिजली के तारों में अचानक आग लगने से श्रद्धालुओं में भगदड़ सी मच गई। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया गया।
जानकारी के मुताबिक बालाजी मंदिर के सामने समाधि वाली गली के पास बिजली के तारों से चिंगारी उठने लगी। कुछ ही देर में आग तेज हो गई और सड़क पर खड़े श्रद्धालुओं पर चिंगारी गिरने लगी। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में गिरने से कई महिला श्रद्धालु गिरकर चोटिल हो गई।
हैरान कर देने वाली बात ये रही कि करौली और दौसा पुलिस के करीब 220 कर्मियों को आस्थाधाम की व्यवस्थाओं में तैनात किया गया है। लेकिन, आग जैसी घटना के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। तभी घटनास्थल पर मौजूद बालाजी मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षा गार्ड ने फायर फाइटर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया। तब जाकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। असामाजिक तत्वों और जेबतराशों पर निगरानी रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए। आस्थाधाम में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ने के चलते कस्बे में आने वाले सभी बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी बालाजी मंदिर से एक किलोमीटर पहले से गाड़ियों को रुकवा कर पार्किंग में खड़ा करवाया।