scriptHoli Special Train: होली पर गोरखपुर-खातीपुरा जयपुर स्पेशल ट्रेन होगी संचालित, इन 15 स्टेशनों पर होगा ठहराव | Holi Special Train: Gorakhpur-Khatipura Jaipur special train will be operated | Patrika News
दौसा

Holi Special Train: होली पर गोरखपुर-खातीपुरा जयपुर स्पेशल ट्रेन होगी संचालित, इन 15 स्टेशनों पर होगा ठहराव

भारतीय रेलवे की ओर से होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

दौसाMar 02, 2025 / 06:44 pm

Santosh Trivedi

train news
बांदीकुई। रेलवे की ओर से होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर) साप्तााहिक स्पेशल रेलसेवा 2 से 30 मार्च तक (5 ट्रिप) गोरखपुर से रविवार को 21.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 17. 30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
यह वीडियो भी देखें

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05024 खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 से 31 मार्च तक (5 ट्रिप) खातीपुरा से सोमवार को 18. 50 बजे रवाना होकर मंगलवार को 14. 45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
मार्ग में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर एवं बांदीकुई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 1 फर्स्ट एसी, 2 सैकण्ड एसी, 9 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान एवं 4 साधारण श्रेणी कोच होंगे।

Hindi News / Dausa / Holi Special Train: होली पर गोरखपुर-खातीपुरा जयपुर स्पेशल ट्रेन होगी संचालित, इन 15 स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो