scriptDausa: पत्नी का सुसाइड, दहेज प्रताड़ना केस में कोर्ट ने पति के पक्ष में सुनाया अनोखा फैसला… आखिर किसकी थी गलती | rajasthan dausa news Wife committed suicide, accused of dowry, court acquitted husband in dowry harassment case | Patrika News
दौसा

Dausa: पत्नी का सुसाइड, दहेज प्रताड़ना केस में कोर्ट ने पति के पक्ष में सुनाया अनोखा फैसला… आखिर किसकी थी गलती

Court Judgment On Dowry Case: लेकिन उसके बाद भी दामाद पक्ष दहेज के लिए बेटी को परेशान कर रहा था। वे लोग कार और कैश की डिमांड कर रहे थे। इसी कारण बेटी ने ट्रेन की पटरियों पर कूदकर सुसाइड कर लिया।

दौसाMar 02, 2025 / 10:59 am

JAYANT SHARMA

wedding season

wedding season

Dowry Harassment Case: खबर दौसा जिले से है। पति पर पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला थाने होते हुए कोर्ट तक पहुंचा था। लेकिन इस मामले में जब फैसला आया तो किसी को यकीन नहीं हुआ। मामला बेहद हैरान करने वाला था। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना और सबूतों के आधार पर फैसला सुनाया है।
दरअसल अक्टूबर 2022 का है। दौसा जिले के कोतवाली थाने में लल्लूलाल नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उनकी बेटी प्रीति ने सुसाइड कर लिया और इसका आरोप दामाद गिर्राज पर लगा। पिता का कहना था कि बेटी की शादी नवंबर 2016 में हुई थी। शादी में करीब पांच लाख कैश, बाईक और अन्य तमाम दहेज दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी दामाद पक्ष दहेज के लिए बेटी को परेशान कर रहा था। वे लोग कार और कैश की डिमांड कर रहे थे। इसी कारण बेटी ने ट्रेन की पटरियों पर कूदकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस ने जांच पूरी कर चालान पेश किया और रिपोर्ट में बताया कि मामला दहेज प्रताड़ना का नहीं लग रहा है। पुलिस ने जांच में बताया कि गिर्राज एमपी के श्योपुर में नौकरी करता है। वह चाहता था कि पत्नी दौसा में ही रहकर माता-पिता की सेवा करे। जबकि पत्नी चाहती थी वह अपने पति के साथ श्योपुर रहे। इसी बात को मुख्य विवाद बताया गया है। सीसीटीवी देखने पर पता चला कि युवती अकेली ही पटरियों की ओर जा रही है। जांच में यह मामला दहेज प्रताड़ना और क्रूरता का नहीं पाया गया।

Hindi News / Dausa / Dausa: पत्नी का सुसाइड, दहेज प्रताड़ना केस में कोर्ट ने पति के पक्ष में सुनाया अनोखा फैसला… आखिर किसकी थी गलती

ट्रेंडिंग वीडियो