scriptमहाकुंभ से जोधपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक में घुसी, हाईवे पर मची चीख-पुकार | Dausa News: Bus of devotees returning from Maha Kumbh collided with a truck, there was screaming on the highway | Patrika News
दौसा

महाकुंभ से जोधपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक में घुसी, हाईवे पर मची चीख-पुकार

बस में सवार जोधपुर की ओसियां तहसील के निवासी 50 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे। दौसा​ जिले में बस हादसे का शिकार हो गई।

दौसाMar 01, 2025 / 08:25 pm

Santosh Trivedi

dausa news
Dausa News: भांडारेज। राष्ट्रीय राजमार्ग 21 के भांडारेज मोड़ के समीप शनिवार सुबह महाकुंभ से जोधपुर को लौट रही बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गईं। इसके चलते बस में सवार आठ लोगों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।
हादसे के दौरान बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थी। भिड़ंत के बाद राजमार्ग पर बस में सवार यात्रियाें की चीख पुकार की आवाज आने लगी। जिसे सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ राजमार्ग पर एकत्रित हो गई।
बस में सवार अधिकांश यात्रियाें के चोट आई थी, लेकिन आठ जनों के चोट अधिक होने के चलते सदर थाना पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से दौसा जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां से छह घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया।
यह वीडियो भी देखें

हादसे के बाद एक बार तो राजमार्ग पर का तरफा जाम कि स्थिति हो गई, लेकिन पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में की यातायात को सुचारू किया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बस महाकुंभ से जोधपुर के लिए जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सनसनीखेज घटना: घर में बेटे का शव खाट पर मिला, बाहर पेड़ पर लटकी मिली पिता की लाश

बस में सवार जोधपुर की ओसियां तहसील के निवासी 50 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि बस ओवरटेक करने व कोहरे के कारण हादसा हुआ है।
हादसे में बस में सवार श्रवण विश्नोई, .गोवर्धन, सुमन पत्नी संग्राम, गिरधारी जाट, मानाराम जाट, अशोक विश्नोई, सगाराम, निवासी गणजुड़ थाना करवड़ जिला जोधपुर, दिनेश विश्नोई राबड़ियावस थाना जैतारण जिला ब्यावर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Hindi News / Dausa / महाकुंभ से जोधपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक में घुसी, हाईवे पर मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो