दौसा। राष्ट्रीय राजमार्ग 21 स्थित एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के समीप नकली सोने की ईंट दिखाकर 14 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर राशि को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सदर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर राणा के सुपरविजन में गठित टीम ने 14 लाख रुपए की नकली सोने की ईंट बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उन्होंने ने बताया कि सौरभ पुत्र शंकर पन्नू निवासी रिद्धी सिद्धी थाना सदर श्रीगंगानगर ने रिपोर्ट दी कि एक व्यक्ति का मोबाइल पर कॉल आया और बताया कि उसके पास पूर्वजों का 3-4 किलो पुराना सोना पड़ा है। इस पर वह उसके चुंगल में फंस गया।
सैम्पल के तौर पर दिया सोने की सिल्ली का टुकडा
परिवादी ने बताया कि 20 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग के इंटरचेंज के समीप राजू नाम का व्यक्ति बनकर उसे सैम्पल के तौर पर सोने की सिल्ली का एक टुकड़ा दिया जिसको स्वर्णकार के यहां चैक करवाया तो असली सोना निकला।
14 लाख में खरीदी सोने की सिल्ली
28 जनवरी को आरोपी के बताए अनुसार दौसा आया और सोने की एक सिल्ली 14 लाख रुपए में खरीद ली। उसे बाद में स्वर्णकार को चैक कराया तो वह पीतल की सिल्ली निकली। इस प्रकार षड़यंत्रपूर्वक जाल में फंसाकर नकली सोने की सिल्ली देकर 14 लाख रुपए ले लिए।
पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी मुबारिक पुत्र रहमत निवासी निचला मोहल्ला जलालपुर थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा को चिन्हित कर गांव बड़कली थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद निशानदेही पर परिवादी से हड़पे गए 14 लाख रुपए व मोबाइल बरामद किया गया।