CUG नंबर पर महिलाएं सीधे कर सकेंगी संपर्क
SP देवरिया विक्रांत वीर ने बताया की CUG नंबरों की उपलब्धता से महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में कमी आएगी और पीड़ित महिलाएं सीधे पुलिस से संपर्क कर सकेंगी। जिले के सभी थानों में जारी किए गए नंबरों में कोतवाली (7839862098), रामपुर कारखाना (7839862099), तरकुलवा (7839862100), बघौचघाट (7839862101), महुआडीह (7839862102), महिला थाना (7839862103), रूद्रपुर (7839862104), गौरीबाजार (7839862105) समेत अन्य थानों के लिए अलग-अलग नंबर आवंटित किए गए हैं।
देवरिया में चलाया जा रहा है “ऑपरेशन संचार”
मालूम हो कि अपराध नियंत्रण के लिए SP देवरिया ने इसके पहले सभी थानों पर CUG नंबर अलॉट कराए। इसके बाद दूसरे स्टेप में ऑपरेशन संचार के पहले चरण का विस्तार है, जिसमें पहले ही सभी थाना कार्यालयों को सीयूजी नंबर आवंटित किए जा चुके थे। महिला सुरक्षा के लिए अब दूसरे चरण में महिलाओं को 24×7 पुलिस सहायता उपलब्ध होगी और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।