बेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से दौड़ा करंट
पंडाल में वेल्डिंग के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे लोहे की पाइप में करंट दौड़ गया। उस वक्त वहां लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे, जो करंट की चपेट में आ गए। घायलों को तत्काल लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर बी.वी. सिंह ने बताया कि पांच लोगों को इलाज के लिए लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान पवन कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश, मोनू पुत्र कृष्ण बिहारी पांडेय और शिवम् पुत्र भरत के रूप में हुई है।
करंट की चपेट में आने से तीन की दर्दनाक मौत, कई घायल
करंट से झुलसने वालों में वेद प्रकाश पांडेय निवासी बलिया भागलपुर , अजय रजत, जय शंकर शर्मा, त्रिभुवन पांडेय और कृष्ण बिहारी पांडेय शामिल हैं। सभी लोगों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद परिजनों के दहाड़ मारकर रोने की आवाज से पूरा गांव गमगीन हो गया था। घटना की सूचना पर लार थाने की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
DM दिव्या मित्तल ने बताया कि थाना लार क्षेत्र में कुछ लोग अपनी पंडाल लगा रहे थे। उन्होंने लोहे का एक पोल पकड़ रखा था, उसी में बिजली के तार के छु जाने से करंट आ गया। इस हादसे में 8 लोग करंट की चपेट में आ गए। इनमें से तीन युवकों की मौत हो गई, पांच गंभीर रूप से घायल हैं।