scriptघर पर पत्नी तो रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव, सुसाइड नोट में लिखा…मेरी पत्नी बदचलन हो गई है, मैने उसे… | Wife at home and husband's body found on railway track, suicide note reads... My wife has become immoral, I left her... | Patrika News
देवरिया

घर पर पत्नी तो रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव, सुसाइड नोट में लिखा…मेरी पत्नी बदचलन हो गई है, मैने उसे…

देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में रविवार की सुबह पत्नी का शव बेड रूम में तो उसके पति का शव सलेमपुर-बरहज रेलवे ट्रैक पर मिला। जैसे ही खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी स्थिति।

देवरियाMay 25, 2025 / 09:12 pm

anoop shukla

देवरिया में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवराहा बाबा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को बुद्धिराम गढ़वा गांव से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान जितेंद्र कुशवाहा, निवासी ग्राम माथापार के रूप में की। कुछ देर बाद माथापार गांव में एक महिला की लाश घर में मिली। महिला की पहचान बेबी देवी के रूप हुई। वह जितेंद्र कुशवाहा की पत्नी थी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

अस्थि विसर्जन करने गए 9 लोग गंगा में डूबे, गोताखोरों ने बचाई 6 जानें

रेलवे ट्रैक पर युवक का शव, बेडरूम में मिली पत्नी की लाश

पुलिस ने युवक के शव की तलाशी ली तो उसमें हाथ से लिखा लेटर मिला जिसमें लिखा था कि मेरी पत्नी बदचलन हो गई थी इसलिए मैंने इसे मार दिया। इस मामले से किसी का कोई लेना-देना नहीं है। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र कुशवाहा दिमागी रूप से स्वस्थ नहीं है। कुछ समय से वह लगातार तनाव में रहता था। वहीं, बेबी देवी की लाश सुबह उस समय मिली जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन भाइयों में सबसे छोटा जितेंद्र अपने परिवार से अलग रहता था उसके माता, पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही।

Hindi News / Deoria / घर पर पत्नी तो रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव, सुसाइड नोट में लिखा…मेरी पत्नी बदचलन हो गई है, मैने उसे…

ट्रेंडिंग वीडियो