scriptसांसद शशांक मणि की पहल पर मनाया गया पूर्वांचल क्रांति दिवस, वीर मंगल पांडे ने 29 मार्च को ही फूंका था विद्रोह का बिगुल | Patrika News
देवरिया

सांसद शशांक मणि की पहल पर मनाया गया पूर्वांचल क्रांति दिवस, वीर मंगल पांडे ने 29 मार्च को ही फूंका था विद्रोह का बिगुल

देवरिया में आज शाम का नजारा बिल्कुल ही अलग था। वातावरण में देशभक्ति की बयार और मशाल लिए हजारों का जनसमूह। आज का दिन इतिहास में एक ऐसी क्रांति का आगाज किया था जिसने अंग्रेजों की चूले हिला दी थीं।

देवरियाMar 29, 2025 / 10:22 pm

anoop shukla

शनिवार 29 मार्च को देवरिया में सदर सांसद शशांक मणि की पहल पर प्रोजेक्ट अमृत प्रयास के तहत पूर्वांचल क्रांति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शहीद रामचंद्र विद्यार्थी चौक से GIC मैदान तक मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में बच्चों ने मंगल पांडे और लक्ष्मीबाई के वेश में प्रस्तुति दी। इस मशाल जुलूस का नेतृत्व स्वयं सांसद शशांक मणि ने किया।
यह भी पढ़ें

सपा के इस क्षत्रिय सांसद को BJP विधायक ने ललकारा…सपा की राजनीति को मस्जिद और कब्रिस्तान तक बताया सीमित

29 मार्च को ही वीर मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ चलाई थी गोली : कलराज मिश्र

कलराज मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की पहली चिंगारी बलिया के वीर मंगल पांडे ने जलाई थी। उन्होंने 29 मार्च को अंग्रेजों के खिलाफ गोली चलाकर आजादी का बिगुल फूंका था। पूर्वांचल की धरती ने रामचंद्र विद्यार्थी, सोना सोनार और अंशुमान सिंह जैसे कई वीर सपूतों को जन्म दिया है। राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि देवरिया के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें शशांक मणि जैसा कर्मठी सांसद मिला है। सांसद मणि ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान हजारों लोगों का जनसमूह मौजूद था, इसके साथ ही रामपुर विधायक सुरेंद्र चौरसिया, सुरेंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, दुर्गेश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, क्षेत्रीय मंत्री हरिचरण सिंह कुशवाहा, पवन मिश्रा, नीरज शाही, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Deoria / सांसद शशांक मणि की पहल पर मनाया गया पूर्वांचल क्रांति दिवस, वीर मंगल पांडे ने 29 मार्च को ही फूंका था विद्रोह का बिगुल

ट्रेंडिंग वीडियो