दबंग युवक चला रहे हैं गैंग, पुलिस चला रही है “ऑपरेशन तलाश”
पुलिस की सख्ती के बाद लार, कोतवाली व मदनपुर थानाक्षेत्रों में कार्रवाई के बाद से गैंग से जुड़े कई सदस्य थाने पहुंच कर माफी मांगे। चौंकाने वाली बात यह है कि भलुअनी व बरियारपुर में इन मनबढ़ युवकों के गैंग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। उनका रील बनाते व स्टंट दिखाते वीडियो व पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो देखकर युवकों को चिन्हित कर कारवाई कर रही है, लेकिन मंगलवार को फिर एक युवक को दबंगों ने खुलेआम चाकू मारकर घायल कर दिया।
पूजा करने मंदिर गए युवक को दबंगों ने मारा चाकू
मंगलवार की सुबह एक युवक को सिर्फ इस बात पर चाकू मार दिया गया क्योंकि की जहां मनबढ़ खड़े थे वहीं अपनी बाइक खड़ी कर मंदिर में पूजा करने चला गया था। इस घटना को तिहाड़ जेल में सजा काट चुके आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घायल युवक भुजौली कालोनी निवासी अजीत सोनकर हनुमान मंदिर पूजा करने पहुंचा था।पुलिस तहरीर के आधार पर चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है।