script9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार, 11 फरवरी को होगा मतदान.. | Candidates will be able to campaign till 12 midnight on 9th February, voting | Patrika News
धमतरी

9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार, 11 फरवरी को होगा मतदान..

CG Election 2025: धमतरी जिले में नगर निगम सहित सभी 6 नगरीय निकायों में नगर सरकार चुनने 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा।

धमतरीFeb 09, 2025 / 03:31 pm

Shradha Jaiswal

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगर निगम सहित सभी 6 नगरीय निकायों में नगर सरकार चुनने 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी 9 फरवरी को रात 12 बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते है, लेकिन वे मतदान के एक दिन पहले 10 फरवरी को और मतदान के दिन 11 फरवरी को कोई सार्वजनिक सभा नहीं बुला सकेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह पहुंचे अंबिकापुर, कहा- एम-2 जनरेशन के ईव्हीएम से होगी वोटिंग

CG Election 2025: 11 फरवरी को होगा मतदान..

इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी निर्देश दिए गए है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को 9 फरवरी की रात 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं होने के कारण रात्रि 10 बजे से 12 बजे के बीच होने वाले चुनाव प्रचार की अनुमति देते समय राज्य निर्वाचन आयोग के सभी प्रावधानों का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
मतदान के ठीक एक दिन पूर्व और मतदान दिवस को सार्वजनिक तौर पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। इन दोनों दिन सार्वजनिक सभाएं, जुलूस, नुक्कड़ सभाएं, लाउडस्पीकर का उपयोग आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Hindi News / Dhamtari / 9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार, 11 फरवरी को होगा मतदान..

ट्रेंडिंग वीडियो