CG Election 2025: 18 प्रकार के दस्तावेज..
छग राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि
दस्तावेजों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्रए बैंक, डाकघर की फोटोयुक्त पासबुकए पासपोर्ट, आयकर पहचान पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य-केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, फोटोयुक्त पेंशन
दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र सहित 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। मतदाता इनमें से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जाएगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित कर वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।