scriptCG Board Exam 2025: 5 सेट में होगी CBSE की परीक्षा, 2 हजार बच्चे देंगे एग्जाम… | CG Board Exam 2025: CBSE exam will be held in 5 sets, 2 thousand children | Patrika News
धमतरी

CG Board Exam 2025: 5 सेट में होगी CBSE की परीक्षा, 2 हजार बच्चे देंगे एग्जाम…

CG Board Exam 2025: धमतरी जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से अंग्रेजी विषय के पर्चा के साथ शुरू हो रही है।

धमतरीFeb 14, 2025 / 05:18 pm

Shradha Jaiswal

CBSE Board Exams

CBSE Board Exams

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से अंग्रेजी विषय के पर्चा के साथ शुरू हो रही है। 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के 8 स्कूलों के 2 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

CG Board 10th Exam 2025: Schedule Sparks Debate, Calls for Extended Preparation Time

CG Board Exam 2025: अनसाल्ड पेपर से तैयारी

धमतरी के मेेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकंडरी स्कूल, सांकरा स्थित डीपीएस स्कूल और कुरुद के जवाहर नवोदय विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। धमतरी जिले के कुुरुद में नवोदय विद्यालय, कलीराम चंद्राकर उमावि, नगरी में महानदी एकेडमी, धमतरी के सांकरा स्थित डीपीएस स्कूल, विज्डम स्कूल और मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकंडरी स्कूल में सीबीएसई कोर्स संचालित है।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के बीच यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए इन स्कूलों में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं में प्रश्न पत्र ए, बी, सी, डी और ई पांच सेट में विभाजित किया गया है। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

18 मार्च को 10वीं का समापन

मिली जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से इंग्लिश पर्चा से शुरू होगा। पहले दिन इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लीट्रेचर) का पर्चा होगा। 17 फरवरी को हिन्दुस्तानी म्यूजिक, 18 फरवरी को सेक्यूरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंस मार्केट, इंट्रोक्शन टू टूरिज्म, ब्यूटी और वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन आदि का पर्चा होगा। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर्चा के साथ समाप्त होगा। इसी तरह 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी।
छात्र अंशुल तिवारी, निखिलेश सोनी ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सीजी बोर्ड परीक्षा से काफी अलग होती है। इसमें अलग-अलग सेक्शन से सवाल आते हैं। परीक्षा के पूर्व ही स्कूलों में जरूरी नोट्स तैयार कर छात्र-छात्राओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि अलग-अलग कालखंड वाले प्रश्नों को हल करने में छात्रों को काफी परेशानी होती है इसलिए पिछले 5 साल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के आनसाल्ड पेपर से वे तैयारी कर रहे हैं। कोचिंग और गूगल सर्च कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

Hindi News / Dhamtari / CG Board Exam 2025: 5 सेट में होगी CBSE की परीक्षा, 2 हजार बच्चे देंगे एग्जाम…

ट्रेंडिंग वीडियो