CG News: 15 दिन और करना पड़ेगा इंतजार
अब आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही इन प्रकरणों का निराकरण हो पाएगा। ऐसे में अब लोगों को 20 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। इधर लोकसभा चुनाव के बाद जिले में करीब 26 हजार से अधिक राशनकार्डों का नवीनीकरण किया गया है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कार्ड का
नवीनीकरण और आधार सीडिंग अनिवार्य है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी निगम क्षेत्र में राशनकार्डों की कुल संया करीब 52,838 है। कुल सदस्यों की संया 1 लाख 86 हजार 28 है।
अब तक 26 हजार 590
राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है। वहीं नए और पुराने कार्डों को मिलाकर कुल 52 हजार 337 राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है। नए राशन कार्ड बनाने के लिए करीब 300 आवेदन मिले हैं, लेकिन चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से इन प्रकरणों का निराकरण नहीं हो रहा है।
राशन लेने में हो रही दिक्कत
शुक्रवार को खाद्य विभाग पहुंचे लोकेश कुमार, नारायण देवांगन ने बताया कि राशन कार्ड में त्रुटि सुधार कराने पंचायत में आवेदन किया है। इस बीच आचार संहिता लागू हो गई। राशन कार्ड के नाम में त्रुटि सुधार नहीं होने से अब राशन लेने में दिक्कत हो रही है। इसी तरह कई हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए पुराने राशन कार्ड से घर के अन्य सदस्यों का नाम कटवा लिया है। नया राशन कार्ड नहीं बना है। ऐसे में इन हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।