दोपहर 3 बजे तक शांति पूर्णढंग से 82.80 प्रतिशत
मतदान हो चुका था। मतदान प्रतिशत में इजाफा हो सकता है। महिला मतदान 84.75 और पुरूष मतदान 80.84 प्रतिशत रहा। इस तरह महिलाएं मतदान में आगे रहीं। 132 गांव के 108 ग्राम पंचायतों में से 105 ग्राम पंचायतों में जिला, जनपद सदस्य तथा 103 पंचायतों में पंच-सरपंच पद के लिए मतदान हुआ। पंचायत निर्वाचन में कुरूद जनपद क्षेत्र में कुल 1 लाख 63 हजार 501 मतदाता हैं।
कुरूद जनपद क्षेत्र में कुल 105 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 1564 पंच पदों के लिए नामांकन प्राप्त किया गया। इनमें से 2 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। इसी तरह कुल एक हजार 564 पंच पदों में से 417 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है।
कुरूद जनपद क्षेत्र में अब 103 सरपंच पदों पर निर्वाचन के लिए 346 अभ्यर्थी और एक हजार 147 पंच पदों के लिए दो हजार 491 प्रत्याशियों में मुकाबला है। कुरूद जनपद क्षेत्र में
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 303 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सपन्न हुआ। वोट उत्सव में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नवयुवकों के साथ महिलाएं व बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।
स्लो मतदान से हुई परेशानी
कुरूद क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों में मतदान की गति काफी धीमी थी। यहां मतदाताओं को वोटिंग करने में डेढ़ से 2 घंटे इंतजार करना पड़ा। कहीं-कहीं 90 से 95 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।