scriptCG Road Accident: स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत, एक गंभीर | CG Road accident: Scorpio collided with tractor, retired principal died | Patrika News
धमतरी

CG Road Accident: स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत, एक गंभीर

CG Road accident: धमतरी में एक बार फिर तेज रफ्तार के चलते दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सवार रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत हो गई..

धमतरीMay 15, 2025 / 04:40 pm

चंदू निर्मलकर

dhamtari road accident news
Dhamtari Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है।

CG Road Accident: टक्कर इतनी जबरदस्त कि 15 फीट दूर जा गिरे

जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम डांडेसरा के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह चपट गया, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर और अन्य हिस्से करीब 10 से 15 फीट दूर जा गिरे। हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनलाल रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वाहन चालक गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया, जो स्कॉर्पियो में घंटों तक फंसा रहा। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Dhamtari road accident
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: ऑइल टैंकर की चपेट में 6 साल का मासूम, बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

मौके पर मौजूद कुछ लोग स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की भिड़ंत देख हैरान रह गए। वहीं घायल को तुरंत निकालने की कोशिश की। तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची। लोगों ने बताया कि गंभीर चोट लगने से रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौके पर ही सांस थम गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Dhamtari / CG Road Accident: स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत, एक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो