पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ओमू साहू, रविकांत दोनों फरार हैं। टाकेश्वर वर्मा, ज्ञान प्रकाश नेताम, हमेश्वर, गुलशन ठाकुर, राजू साहू, विजय ठाकुर, कोमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि दस लोगों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 191(2), (3, )190, 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच के कवरेज के दौरान हमला, पटवारी जान बचाकर भागा
मामला तब बिगड़ा जब गुरुर तहसील के पटवारी डोमेंद्र मंडावी अवैध रेत भंडारण की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे। मौके पर मीडियाकर्मी कवरेज के लिए मौजूद थे, लेकिन माफिया के गुर्गों ने अचानक मीडियाकर्मी पर हमला बोल दिया।
पत्रकार पर रॉड से वार किया गया और उसे हाईवा से कुचलने की कोशिश की गई। हालात बेकाबू होते देख पटवारी और राजस्व टीम के सदस्य वहां से जान बचाकर भागे। पटवारी ने थाने पहुंचकर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
घायल पत्रकार धमतरी अस्पताल में भर्ती
हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार कृष्णा गंजीर को तुरंत धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि माफिया के लोगों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया और उसे वाहन से कुचलने की कोशिश की।