scriptभगवान कृष्ण ने किस पर्वत की पूजा की थी? इस परीक्षा में पूछे गए ऐसे रोचक सवाल, जानें क्या आया जवाब | Which mountain did Lord Krishna worship? Interesting questions asked in Gau Vigyan exam | Patrika News
धमतरी

भगवान कृष्ण ने किस पर्वत की पूजा की थी? इस परीक्षा में पूछे गए ऐसे रोचक सवाल, जानें क्या आया जवाब

Dhamtari News: भविष्य पुराण के अनुसार गौ मूत्र में किसका वास होता है? राजा विराट के पास कितनी गाय थी? भगवान कृष्ण ने किस पर्वत की पूजा की थी? गौ विज्ञान परीक्षा में विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का समावेश किया गया।

धमतरीFeb 03, 2025 / 12:43 pm

Khyati Parihar

भगवान कृष्ण ने किस पर्वत की पूजा की थी? इस परीक्षा में पूछे गए ऐसे रोचक सवाल, जानें क्या आया जवाब
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा जिला स्तर पर रविवार को राज्य के परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आयोजित हुआ। इस परीक्षा में 406 परीक्षार्थी शामिल हुए।
धमतरी जिला परीक्षा प्रमुख विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि धमतरी जिले में गौ-विज्ञान परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा में ऐसे सभी विद्यार्थी शामिल हुए जो पूर्व में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं। परीक्षा के लिए धमतरी जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
सभी केंद्रों में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। धमतरी जिले में मॉडल इंग्लिश स्कूल, सोरिद नगर धमतरी, शासकीय कन्या उमावि कुरुद, शासकीय उमावि मगरलोड एवं नगरी ब्लॉक में पीएमश्री स्कूल नगरी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष एवं परीक्षा प्रभारी द्वारा शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न कराया गया।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा बच्चों एवं युवाओं में गौ-सेवा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने, समाज में गौ संरक्षण का संदेश प्रसारित करने, पंचगव्य चिकित्सा आयुर्वेद में अत्यंत लाभकारी होने के साथ साथ गौमूत्र और गौमय जैविक खेती के लिए अमूल्य है। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर गौविज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CGPSC Exam: 9 फरवरी को होगी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, जानें कब जारी होंगे प्रवेश पत्र

पूछे गए ये सवाल

जिला स्तर की परीक्षा में विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का समावेश किया गया, जिसमें भविष्य पुराण के अनुसार गौ मूत्र में किसका वास होता है? राजा विराट के पास कितनी गाय थी? भगवान कृष्ण ने किस पर्वत की पूजा की थी? दही किस बीमारी में अत्यंत लाभकारी है? गौ मूत्र में कितने प्रतिशत जल पाया जाता है? कुष्ठ रोग किस चीज का सेवन करने से मिट जाता है? देशी गाय के दूध में कौन सा प्रमुख विटामिन पाया जाता है? गौघृत में कितने अम्ल होते हैं? गौ-मूत्र के सेवन से कौन सा रोग मिट जाता है? गाय के शरीर के किस भाग में चंद्रमा का वास होता है? गाय को धेनु नाम क्यों दिया गया है? ऋग्वेद के अनुसार गाय को किस नाम से संबोधित किया जाता है? गाय के गोबर का उपयोग एंटी रेडिएशन सुरक्षा में किस प्रकार किया जाता है? ऐसे प्रश्नों का समावेश किया गया आदि प्रश्न पूछे गए थे।

प्रथम तीन को मिलेगी राशि

जिले में प्रत्येक स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 5100, 3100, 1100 रुपए की राशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। नोडल राकेश कुमार साहू धमतरी, कुलेश्वर सिन्हा एवं रामदयाल साहू कुरूद, मगरलोड ब्लॉक के नोडल आत्माराम साहू, नगरी ब्लॉक के नोडल राजेश तिवारी प्रभारी प्राचार्य नगरी ने केन्द्रों का निरीक्षण किया।

Hindi News / Dhamtari / भगवान कृष्ण ने किस पर्वत की पूजा की थी? इस परीक्षा में पूछे गए ऐसे रोचक सवाल, जानें क्या आया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो