scriptडिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार महिला की मौत | Bike rider woman dies after colliding with divider | Patrika News
धौलपुर

डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार महिला की मौत

दिहौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए बाहर ले जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

धौलपुरMar 04, 2025 / 07:44 pm

Naresh

डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार महिला की मौत Bike rider woman dies after colliding with divider
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार

dholpur. दिहौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए बाहर ले जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय महिला पूनम पत्नी हरिओम जाटव निवासी बाहरी का पुरा के साथ बाइक पर मौजूद उसके देवर सुरेश और बहन कल्लो ने बताया कि तीनों धौलपुर शादी में जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक पर बैठी पूनम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि मृतक पूनम की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी।

Hindi News / Dholpur / डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो