जब श्वान खुद पहुंचा अपना इलाज कराने पशु चिकित्सालय
एक घायल श्वान खुद अपना इलाज कराने चिकित्सालय में पहुंच गया। उस समय पशु चिकित्सक डॉ. सुशांत शर्मा और पशुधन निरीक्षक शिवानी गुप्ता चिकित्सालय को बंद कर रहे थे। कि घायल श्वान चिकित्सालय में अंदर घुस ताक झांक कर उन्हें देखते हुए उनके पास आ गया। अंदर आने के बाद श्वान सुसकारते हुए मानो उनसे अपने इलाज की कह रहा हो। जिसके बाद उन्होंने उस घायल स्वान को ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर उसके गर्दन में हो रहे भारी जख्म में मरहम लगाते हुए इंजेक्शन लगाया।
धौलपुर•Mar 04, 2025 / 07:00 pm•
Naresh


– संयोग या कुछ और …तांक-झांक करते डॉ.के सामने जा सुसकारने लगा – जख्म पर मरहम और इंजेक्शन लगाते ही हुआ नौ दो ग्यारह धौलपुर. कहते हैं कि पशु बोलकर नहीं अपनी भावनाओं से लोगों तक अपनी बात साझा करते हैं…ऐसे ही एक बानगी शनिवार रात्रि बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय में देखने को मिली। जहां एक बुरी तरह घायल श्वान अस्पताल पहुंचकर डॉण् शुशांत शर्मा के चारो ओर घूमते हुए सुसकारते मानो उनसे अपना इलाज करने की कह रहा हो। जिसके बाद डॉण् शर्मा ने घायल श्वान का इलाज किया।इसे संयोग कहें या कुछ औरण्ण्ण् क्योंकि पशु चिकित्सालय में शनिवार रात्रि 8 बजे एक मार्मिक पल ने वहां उपस्थित सभी के दिल में ना भूलने वाला पल दे दिया। जब एक घायल श्वान खुद अपना इलाज कराने चिकित्सालय में पहुंच गया। उस समय पशु चिकित्सक डॉ. सुशांत शर्मा और पशुधन निरीक्षक शिवानी गुप्ता चिकित्सालय को बंद कर रहे थे। कि घायल श्वान चिकित्सालय में अंदर घुस ताक झांक कर उन्हें देखते हुए उनके पास आ गया। अंदर आने के बाद श्वान सुसकारते हुए मानो उनसे अपने इलाज की कह रहा हो। जिसके बाद उन्होंने उस घायल स्वान को ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर उसके गर्दन में हो रहे भारी जख्म में मरहम लगाते हुए इंजेक्शन लगाया। यह सब होते हुए श्वान बिल्कुल शांत रहा और इंजेक्शन भी आराम से लगवा लिया। सबसे बड़ी बात यह रही है कि श्वान के मरहम और इंजेक्शन लगाने के बाद वह वहां से चला भी गया। डॉ.शर्मा ने बताया कि श्वान की गर्दन में भारी जख्म था जिसमें कीड़े भी पड़ चुके थे जिस कारण वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। अगर एक दो दिन और उसको इलाज नहीं मिलता तो शायद उसकी मौत भी हो सकती थी।
Hindi News / Dholpur / जब श्वान खुद पहुंचा अपना इलाज कराने पशु चिकित्सालय