scriptपुलिस पर फायरिंग करने का आरोपित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार | History-sheeter accused of firing at police arrested | Patrika News
धौलपुर

पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

पुलिस दल पर फायरिंग करने के आरोपित और हिस्ट्रीशीटर मुरारी उर्फ मुर्रो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

धौलपुरMar 04, 2025 / 07:51 pm

Naresh

पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार History-sheeter accused of firing at police arrested
धौलपुर. पुलिस दल पर फायरिंग करने के आरोपित और हिस्ट्रीशीटर मुरारी उर्फ मुर्रो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि गत 17 फरवरी को सागर पाड़ा पुलिस चौकी के सामने अवैध रूप से चंबल बजरी परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोकने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपित मुरारी उर्फ मुर्रो पुत्र सोबरन गुर्जर निवासी बड़ापुरा मजरा मौरोली हाल जायद ढाबा के पास गुजर्र कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा आरोपित कोतवाली थाने का हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है।

Hindi News / Dholpur / पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो