scriptफर्म ब्लैक लिस्टेड होने से सडक़ निर्माण कार्यों में देरी, अब जून तक इंतजार | Delay in road construction work due to firm being blacklisted, now wait till June | Patrika News
धौलपुर

फर्म ब्लैक लिस्टेड होने से सडक़ निर्माण कार्यों में देरी, अब जून तक इंतजार

शहर की सडक़ों की हालात किसी से छिपी नहीं है। नगर परिषद क्षेत्र में ज्यादातर सडक़ें जर्जर पड़ी हैं और आमजन का निकलना मुश्किल हो रहा है। पिछले साल शहर की प्रमुख सडक़ गुलाब चौराहे से स्टेशन रोड और वाटरवक्र्स चौराहे से मचकुण्ड रोड के लिए सरकार ने बजट स्वीकृत किया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिए लेकिन अनियमितताओं के चलते फर्म ब्लैक लिस्टेड होने से कार्य रुक गया।

धौलपुरMay 04, 2025 / 06:30 pm

Naresh

फर्म ब्लैक लिस्टेड होने से सडक़ निर्माण कार्यों में देरी, अब जून तक इंतजार Delay in road construction work due to firm being blacklisted, now waiting till June
– शहर में दो सडक़ गुलाब बाग से स्टेशन रोड और मचकुण्ड रोड पर 1.70 करोड़ के होने हैं कार्य

– विधानसभाओं में 10 करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाए

धौलपुर. शहर की सडक़ों की हालात किसी से छिपी नहीं है। नगर परिषद क्षेत्र में ज्यादातर सडक़ें जर्जर पड़ी हैं और आमजन का निकलना मुश्किल हो रहा है। पिछले साल शहर की प्रमुख सडक़ गुलाब चौराहे से स्टेशन रोड और वाटरवक्र्स चौराहे से मचकुण्ड रोड के लिए सरकार ने बजट स्वीकृत किया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिए लेकिन अनियमितताओं के चलते फर्म ब्लैक लिस्टेड होने से कार्य रुक गया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब नए सिरे से पुन: टेंडर निकले। माना जा रहा है कि वर्क ऑर्डर मिलने पर अभी 15 से 20 दिन और लग सकते हैं और उसके बाद ही दोनों सडक़ों पर निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। यानी अभी शहरवासियों को जून तक इन सडक़ों पर और हिचकौले खाने पड़ेंगे।

संबंधित खबरें

1.70 करोड़ रुपए से बनेंगी दोनों सडक़ें

गुलाब बाग चौराहे से स्टेशन रोड शहर की सबसे व्यस्त रोड है। वर्तमान में इस रोड की हालात खराब है। गत बरसात में जगह-जगह गड्ढे होने से स्थिति और बिगड़ गई। हालांकि, गत दिवाली पर पेचवर्क कराया लेकिन वह कुछ ही दिन टिक पाया और वापस गड्ढे बाहर निकल आए। स्टेशन रोड और दूसरी वाटरवक्र्स चौराहे से मचकुण्ड रोड पर करीब 1.70 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य होने है। इस सडक़ों के वापस टेंडर शुक्रवार को ही खुले हैं। पीडब्ल्यूडी ने वर्क ऑर्डर के लिए फाइल जयपुर मुख्यालय भिजवाई। स्वीकृति जारी होने में अभी 15 से 20 दिन का समय और लग सकता है। इससे पूर्व जिस फर्म को ठेका ले रही थी, उसे अनियमितताओं के चलते ब्लैक लिस्टेड करने से टेंडर वापस जारी करने पड़े।
विधानसभा में नॉनपेचेवल और मिसिंग लिंक कार्य के भेजे प्रस्ताव

राज्य सरकार ने हाल के बजट में प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ की लागत से नॉनपेचेवल कार्य कराने की घोषणा की थी। इन कार्यों में विधायकों से सुझाव लिए गए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिले की धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी और राजाखेड़ा विधानसभा में कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भिजवा दिए हैं। स्वीकृति जारी होने पर यह कार्य शुरू किए जाएंगे। पहले इसमें केवल नॉनपेचेवल कार्य होने थे लेकिन बाद में मिसिंग लिंक सडक़ भी जोड़ दी गईं।
अधिकारियों का टोटा, कार्य प्रभावित

इधर, सार्वजनिक निर्माण विभाग में इन दिनों इंजीनियरों का टोटा बना हुआ है। पूरे जिले में मात्र राजाखेड़ा खंड में अधिशासी अभियंता है, जिन पर धौलपुर और बाड़ी खंड का भी चार्ज है। इसी तरह शहर में एईएन शहर और ग्रामीण के पद भी रिक्त चल रहे हैं। साथ ही ग्रामीण में एक जेईएन का तबादला होने और नए इंजीनियर नहीं आने से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। माना जा रहा है कि इस माह डीपीसी होने पर जून से विभाग को नए इंजीनियर मिल सकते हैं।
– शहर में दोनों सडक़ों के निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार को पुन: टेंडर खुले हैं। मुख्यालय से वर्क ऑर्डर स्वीकृति जारी होने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। वहीं, विधानसभावार 10 करोड़ के कार्य के प्रस्ताव भिजवाए हैं। विभागीय स्वीकृति मिलने पर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
– सौरभ शर्मा, कार्यवाहक अभिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी खण्ड धौलपुर

Hindi News / Dholpur / फर्म ब्लैक लिस्टेड होने से सडक़ निर्माण कार्यों में देरी, अब जून तक इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो