बैठक में समाजबंधुओं ने कुप्रथाओं को बंद करने को लेकर चर्चा की गई। जगदीश कुशवाहा ने समाज बंधुओ को संबोधित कर कहा कि समाज में मृत्युभोज को पूर्ण बंद करने का फैसला लिया गया हैं। समाज के निर्णय का सभी लोगों ने एक स्वर में समर्थन किया। बैठक में शिक्षक राकेश कुशवाहा ने बालिका शिक्षा व हर बेटी हर घर शिक्षा पर जोर देने के साथ हर वर्ष नए कर्मचारी और प्रतिभाओं को सम्मानित करने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। परन्तु समाज में शिक्षा के प्रति समर्पण नही होने के कारण नई पीढी का भविष्य गर्त में पहुंच रहा हैं। उन्होंने समाज के प्रति व्यक्ति को शिक्षा के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। बैठक में नई पीढी को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडने का संकल्प लिया गया।
वही समाज के सोशल मीडिया प्रभारी राम दिनेश कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा समाज के शंकर लाल कुशवाहा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बसेड़ी विधायक संजय जाटव से मुलाकात की। समाज बन्धुओं ने कुशवाहा समाज की धर्मशाला की बाउंड्री वॉल करवाने की मांग की।विधायक संजय जाटव ने बजट मिलने पर तुरंत कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजाराम कुशवाह, सरवन, जगदीश कुशवाहा, रामवीर कुशवाह सहित समाज के लोग मौजूद रहे। संचालन रामनाथ कुशवाहा ने किया।