पड़ोसी यूपी के जिले आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से तीन माह पूर्व अपहृत आठ साल के मासूम अभय प्रताप का शव मनियां थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। आरोपियों ने 80 लाख रुपए की फिरौती नहीं मिलने पर मासूम की बेरहमी से हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर हाइवे संख्या ४४ किनारे जमीन में दफना दिया था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना और यूपी पुलिस की निशानदेही पर कार्रवाई कर शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव की पहचान मृतक के कपड़ों से हुई।
धौलपुर•Jul 20, 2025 / 07:12 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / आगरा से 3 माह पूर्व अपहृत मासूम मनियां क्षेत्र में मिला शव