scriptसर्दियों में जरूर करें इन भीगे हुए बीजों का सेवन, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे | Best seeds for winter Benefits of soaked seeds in winter | Patrika News
डाइट फिटनेस

सर्दियों में जरूर करें इन भीगे हुए बीजों का सेवन, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे

Best seeds for winter: यदि आप बीजों को भिगोकर खाते हैं तो इससे गैस पैदा करने वाले यौगिकों की मौजूदगी कम हो जाती है जिससे प्रोटीन, आयरन, जिंक और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व शरीर के लिए ज़्यादा सुलभ हो जाते हैं।

जयपुरDec 09, 2024 / 12:49 pm

Puneet Sharma

Best seeds for winter

Best seeds for winter

Best seeds for winter: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए अच्छी डाइट का होना जरूरी होता है। यदि आप सही डाइट फॉलो करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है जिससे आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए इस मौसम में कुछ सीड्स है यदि आप उनका सेवन भिगोकर करते हैं तो इससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत होगी साथ ही पोषक तत्वों की कमी महसूस नहीं होगी। इसलिए आज हम कुछ ऐसे बीजों की बात करेंगे यदि आप सर्दियों में उनका सेवन भिगोकर करते हैं तो इससे आपकी सेहत में कई फायदे देखने को मिलते हैं।

सर्दियों में भीगे हुए बीज के फायदे : Benefits of soaked seeds in winter

यदि आप सर्दियों में बीजों को भिगोकर (Benefits of soaked seeds) खाते हैं तो इससे आपकी पाचन शक्ति पर प्रभाव पड़ता है ​और इन्हें पचाना आसान हो जाता है। जब बीजों को भिगोकर खाते हैं तो ये इंजाइम छोड़ते हैं जो फाइटिक एसिड, टैनिन और पॉलीफेनोल जैसे पोषक तत्वों को तोड़ते हैं जिससे पोषण तत्वों का अवशोषण बाधित हो सकता है। यदि आप बीजों को भिगोकर खाते हैं तो इससे गैस पैदा करने वाले यौगिकों की मौजूदगी कम हो जाती है जिससे प्रोटीन, आयरन, जिंक और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व शरीर के लिए ज़्यादा सुलभ हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद okra water

बीजों को भिगोने से उनकी एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि बढ़ सकती है, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद करती है और पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकती है। भिगोए हुए बीज हाइड्रेशन में योगदान करते हैं।

भीगों हुए बीजों से हेल्थ लाभ : Health benefits of soaked seeds

भीगों हुए बीज (Benefits of soaked seeds) पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन पोषक तत्वों को शरीर आसानी से अवशोषित कर सकता है। बीजों को भिगोकर खाने से पाचन बेहतर होता है जिससे पूरा स्वास्थ बेहतर बना रहता है। बीजों को भिगोने से एंटी-पोषक तत्वों को कम करके पाचन में सुधार होता है और शरीर की महत्वपूर्ण खनिजों को अवशोषित करने की क्षमता बढ़ जाती है।

इम्यूनिटी के लिए 3 सबसे अच्छे सीड्स : 3 best Soaked seeds for immunity

Best seeds for winter: चिया सीड्स

चिया के बीजों में ओमेगा-3 होता है और अमीनो एसिड भी होता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाती है और स्वस्थ कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं। स्वास्थ को बेहतर बढ़ाने के लिए आप इन बीजों का सेवन कर सकते हैं।

Best seeds for winter: तिल के बीज

तिल थर्मोजेनिक गुणों से भरपूर होता है। तिल के बीज ड के मौसम में शरीर को आरामदायक रखते हुए गर्मी पैदा करने में मदद करते हैं।

Best seeds for winter: कद्दू के बीज
कद्दू के बीज प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर होते हैं, जो हाइड्रेशन और हड्डियों के स्वास्थ्य में योगदान करते हैं। ये रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें

बालों के लिए ऐसे करें प्याज रस को तैयार, जानिए उपयोग करने का तरीका

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Diet Fitness / सर्दियों में जरूर करें इन भीगे हुए बीजों का सेवन, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो