तीन माह से लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार
चोर की गई सामग्री पर पुलिस ने की जब्तडिंडौरी. समनापुर थाना क्षेत्र में पिछले तीन माह में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन घरेलू गैस सिलेंंडर सहित चोरी की गई सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि एसपी के […]
चोर की गई सामग्री पर पुलिस ने की जब्त
डिंडौरी. समनापुर थाना क्षेत्र में पिछले तीन माह में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन घरेलू गैस सिलेंंडर सहित चोरी की गई सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देश में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने संदेही कृष्णकुमार उर्फ भूरा तिवारी 30 वर्ष, सुरेन्द्र डोंगरे 32 वर्ष, वैभव उर्फ बादल डोंगरे 18 वर्ष और साजन उर्फ सुख्खा कुलस्ते 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम समनापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर 2024 को बसंत कुमार राय निवासी बाजार मोहल्ला, 21 नवंबर 2024 को संजूवती मरावी निवासी गंगूटोला समनापुर एवं 5 दिसंबर 2024 को ज्ञानेश्वर बर्मन निवासी टेकरी मोहल्ला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी प्रकार 21 जनवरी 2025 को रामगोपाल मरावी निवासी गंगूटोला घर में खड़ी बाइक को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया था। सभी की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। मोटरसाईकिल का पेट्रोल टंकी से पेट्रोल निकालकर आग लगा देने के साथ घर के अन्दर रखे सामग्री की चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
बेचने के लिए छिपाए थे जेवरात
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी किए गए सोने, चांदी के जेवर आपस में बंटवारा कर बेचने के लिए छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कामेश कुमार धूमकेती, एसआई पारस यादव, राजेश यादव, भारत बसंत, कृष्णपाल सिंह, अमित पांडेय, सहमेन मरावी, पवन धुर्वे, खलेश्वर पन्द्राम, बालकरन परस्ते, सियाराम मरकाम, आशीष घरडे, दिलीप सनोडिया, गोकुल पाटीदार, हेमन्त नखाते शामिल रहे।
Hindi News / Dindori / तीन माह से लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार