script‘तानाशाही यूंही चलेगी…’, फोन टैपिंग विवाद के बीच बीजेपी MLA ने दिया विवादित बयान; कांग्रेस को बताया ‘टिड्डियों का दल’ | Ruckus in Rajasthan assembly over phone tapping controversy MLA Jaswant Yadav gives controversial statement | Patrika News
जयपुर

‘तानाशाही यूंही चलेगी…’, फोन टैपिंग विवाद के बीच बीजेपी MLA ने दिया विवादित बयान; कांग्रेस को बताया ‘टिड्डियों का दल’

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।

जयपुरFeb 07, 2025 / 04:33 pm

Nirmal Pareek

MLA Jaswant Yadav and MLA Gopal Sharma
Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायक सदन के वेल में उतरकर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्षी विधायकों से अपनी सीटों पर लौटने की अपील की।

संबंधित खबरें

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर विपक्षी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। विपक्ष सदन की गरिमा गिरा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार तीन बार बातचीत के लिए आगे आई, लेकिन विपक्ष अनावश्यक रूप से हंगामा कर रहा है और संसदीय परंपराओं का उल्लंघन कर रहा है।

MLA के ‘तानाशाही’ वाले बयान से बढ़ा विवाद

बताते चलें कि जब कांग्रेस सरकार को फोन टैपिंग के मुद्दे पर घेर रही थी, तभी बहरोड़ से बीजेपी विधायक जसवंत यादव ने एक अटपटा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि तानाशाही यूं ही चलेगी… सब यूं ही चिल्लाते रहोगे। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने इस बयान पर जोरदार आपत्ति जताई और नारेबाजी तेज कर दी।
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान भाजपा विधायक जसवंत सिंह यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरा विपक्ष से आग्रह है कि समय रहते भजनलाल जी के भजन करना शुरू कर दो, नहीं तो आपका अस्तित्व भी नहीं बचेगा।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी के ‘फोन टैपिंग’ विवाद पर गहलोत बोले- मामला गंभीर, सच्चाई सामने आए; डोटासरा ने कहा- सदन नहीं चलने देंगे; सरकार ने दिया ये जवाब

MLA ने कांग्रेस को बताया टिड्डियों का दल

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस की तुलना टिड्डियों से करते हुए कहा क्या ये ‘टिड्डियों का दल’ राजस्थान को छोड़ेगा या फिर सबकुछ लूटकर जाने का इरादा रखता है? वहीं, बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार में फोन टैपिंग हुई थी, जिसके तथ्य भी पेश किए गए थे। कांग्रेस को अब इसका हिसाब देना चाहिए।

क्या फोन टैपिंग पर सरकार देगी सफाई?

फोन टैपिंग मामले को लेकर राजस्थान की राजनीति में बवाल थमता नहीं दिख रहा। अब सवाल उठ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पर कोई आधिकारिक बयान देंगे? विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष ने भी आक्रामक रुख अपना ऱखा है।

Hindi News / Jaipur / ‘तानाशाही यूंही चलेगी…’, फोन टैपिंग विवाद के बीच बीजेपी MLA ने दिया विवादित बयान; कांग्रेस को बताया ‘टिड्डियों का दल’

ट्रेंडिंग वीडियो