उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर विपक्षी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। विपक्ष सदन की गरिमा गिरा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार तीन बार बातचीत के लिए आगे आई, लेकिन विपक्ष अनावश्यक रूप से हंगामा कर रहा है और संसदीय परंपराओं का उल्लंघन कर रहा है।
MLA के ‘तानाशाही’ वाले बयान से बढ़ा विवाद
बताते चलें कि जब कांग्रेस सरकार को फोन टैपिंग के मुद्दे पर घेर रही थी, तभी बहरोड़ से बीजेपी विधायक जसवंत यादव ने एक अटपटा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि तानाशाही यूं ही चलेगी… सब यूं ही चिल्लाते रहोगे। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने इस बयान पर जोरदार आपत्ति जताई और नारेबाजी तेज कर दी। राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान भाजपा विधायक जसवंत सिंह यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरा विपक्ष से आग्रह है कि समय रहते भजनलाल जी के भजन करना शुरू कर दो, नहीं तो आपका अस्तित्व भी नहीं बचेगा।
MLA ने कांग्रेस को बताया टिड्डियों का दल
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस की तुलना टिड्डियों से करते हुए कहा क्या ये ‘टिड्डियों का दल’ राजस्थान को छोड़ेगा या फिर सबकुछ लूटकर जाने का इरादा रखता है? वहीं, बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार में फोन टैपिंग हुई थी, जिसके तथ्य भी पेश किए गए थे। कांग्रेस को अब इसका हिसाब देना चाहिए।
क्या फोन टैपिंग पर सरकार देगी सफाई?
फोन टैपिंग मामले को लेकर राजस्थान की राजनीति में बवाल थमता नहीं दिख रहा। अब सवाल उठ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पर कोई आधिकारिक बयान देंगे? विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष ने भी आक्रामक रुख अपना ऱखा है।