सरोदा थाना पुलिस ने थानेदार भुवनेश चौहान के द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी हैं। सरोदा थानेदार भुवनेश चौहान ने बताया कि मृतका के मोबाइल के सारे नंबरों की बीटीएस निकलवाई है। साथ ही उसके मोबाइल में प्राप्त मैसेज, कॉन्टेक्ट आदि एंगल के आधार पर अलग-अलग लोगों से पूछताछ जारी हैं। वहीं, विसरा को एफएसएल टीम को भेजे हैं। विभाग ने मामले की गंभीरता को लेकर ओबरी थानाधिकारी मीना गुर्जर तथा अन्य महिला कांस्टेबल की टीम को भी अनुसंधान में लगाया है। इससे जल्द से घटना का खुलासा हो सके।
गांव में माहौल गमगीन
शादी के दिन जहां डोली सजनी चाहिए थी। वहीं, दुल्हन की अर्थी सजने से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। पूरा गांव बेटी के असामयिक निधन से दुखी है। उन्होंने मामले का जल्द ही खुलासा करने की मांग की है।