scriptशादी के एक दिन पहले युवती का शव कुएं में मिलने का मामला, खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई टीम | dungarpur girl dead body found in a well case | Patrika News
डूंगरपुर

शादी के एक दिन पहले युवती का शव कुएं में मिलने का मामला, खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई टीम

डूंगरपुर के गांव शिवराजपुर में शादी के एक दिन पूर्व युवती की मौत के मामले में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित करते हुए जांच तेज कर दी हैं।

डूंगरपुरApr 21, 2025 / 05:28 pm

Kamlesh Sharma

सरोदा (डूंगरपुर)। गांव शिवराजपुर में शादी के एक दिन पूर्व युवती की मौत के मामले में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित करते हुए जांच तेज कर दी हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार नेहा पुत्री नारायण लाल प्रजापत की शादी की तैयारियों के बीच ही एक दिन पहले उसका शव कुएं में मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए रैली व प्रदर्शन किया। प्रशासन और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। बाद में शनिवार को गमगीन माहौल में बेटी नेहा का अंतिम संस्कार किया।

संबंधित खबरें

सरोदा थाना पुलिस ने थानेदार भुवनेश चौहान के द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी हैं। सरोदा थानेदार भुवनेश चौहान ने बताया कि मृतका के मोबाइल के सारे नंबरों की बीटीएस निकलवाई है। साथ ही उसके मोबाइल में प्राप्त मैसेज, कॉन्टेक्ट आदि एंगल के आधार पर अलग-अलग लोगों से पूछताछ जारी हैं। वहीं, विसरा को एफएसएल टीम को भेजे हैं। विभाग ने मामले की गंभीरता को लेकर ओबरी थानाधिकारी मीना गुर्जर तथा अन्य महिला कांस्टेबल की टीम को भी अनुसंधान में लगाया है। इससे जल्द से घटना का खुलासा हो सके।
यह भी पढ़ें

पसंद के लड़के से हो रही थी शादी, लेकिन बारात आने से एक दिन पहले कुएं में मिला दुल्हन का शव, मातम में बदली खुशियां

गांव में माहौल गमगीन

शादी के दिन जहां डोली सजनी चाहिए थी। वहीं, दुल्हन की अर्थी सजने से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। पूरा गांव बेटी के असामयिक निधन से दुखी है। उन्होंने मामले का जल्द ही खुलासा करने की मांग की है।

Hindi News / Dungarpur / शादी के एक दिन पहले युवती का शव कुएं में मिलने का मामला, खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई टीम

ट्रेंडिंग वीडियो