scriptपत्नी की बेरहमी से हत्या के बाद कुएं में फेंका शव, आरोपी पति ने कबूला जुर्म, हत्या की वजह भी बताई | Husband arrested in Dungarpur for wife murder | Patrika News
डूंगरपुर

पत्नी की बेरहमी से हत्या के बाद कुएं में फेंका शव, आरोपी पति ने कबूला जुर्म, हत्या की वजह भी बताई

Rajasthan Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को 50 फीट गहरे सूखे कुएं में फेंक दिया।

डूंगरपुरApr 23, 2025 / 09:53 am

Anil Prajapat

crime-news-4
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के माण्ड़वा उंडी गांव में पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को 50 फीट गहरे सूखे कुएं में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही पुलिस को हत्या की वजह भी बताई।
पुलिस के मुताबिक माण्ड़वा उंडी गांव में शनिवार को सुखे कुएं में एक महिला का शव मिला था। जिसकी पहचान सरकण साई कोपचा फला निवासी बबली पत्नी वकसी डामोर के रुप में हुई। शव पर चोटों के निशान होने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू की। इस दौरान बबली का पति वकसी थाने पहुंचा और बबली की हत्या करना कबूला। इस पर पुलिस ने वकसी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

शादी के एक दिन पहले युवती का शव कुएं में मिलने का मामला, खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई टीम

दोनों के बीच होता था विवाद

पूछताछ में सामने आया कि वकसी मजदूरी का काम करता था। बबली व वकसी की एक संतान है और वकसी ने एक ओर नाता विवाह भी किया था। विवाह के बाद दूसरी पत्नी के चार बच्चे हुए। इसको लेकर बबली व वकसी में अक्सर विवाद होता था। आरोपी ने विवाद के चलते पत्नी को मार देने की बात कबूली है।

Hindi News / Dungarpur / पत्नी की बेरहमी से हत्या के बाद कुएं में फेंका शव, आरोपी पति ने कबूला जुर्म, हत्या की वजह भी बताई

ट्रेंडिंग वीडियो