कब होगी परीक्षा (BPSSC SI Exam Date)
एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा यानी कि उन्हें 8 बजे सुबह ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। दो चरणों में होगी परीक्षा (BPSSC SI Exam Pattern)
एसआई भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा जिसे प्रीलिम्स भी कहते हैं वो 200 अंकों की होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। वहीं मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा।
इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल (BPSSC SI Exam Syllabus)
प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामायिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा। जबकि दूसरे पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स (BPSSC SI Vacancy Details)
- अनारक्षित- 12
- अनुसूचित जाति- 04
- अनुसूचित जनजाति- 00
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 05
- पिछड़ा वर्ग- 03
- पिछड़ा वर्ग की महिला- 01
- आर्थिक रूप से कमजोर- 03