नोट कर लें अंतिम तिथि
यूजीसी नेट के लिए आवेदन 16 अप्रैल 2025 से किए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 है। 8 मई की रात 11:59 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, इसके बाद करेक्शन विंडो 9 मई से 10 मई 2025 तक के लिए ओपन की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 21 जून से 30 जून के बीच किया जाएगा। ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- यहां होमपेज पर यूजीसी नेट का रजिस्ट्रेशन लिंक होगा
- इस लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें
- इसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भरें
- सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- कंफर्मेशन पेज की कॉपी डाउनलोड कर लें
आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग है। जनरल कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है। वहीं ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए ये राशि 600 रुपये निर्धारित की गई है और एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
योग्यता
यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी अंक की डिग्री होनी चाहिए (ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए 50 फीसदी अंक की अनिवार्यता है)। वहीं चार वर्षीय स्नातक वाले विद्यार्थी भी नेट दे सकते हैं। चार-वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम वाले कैंडिडेट्स उस विषय के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं। चार साल या आठ सेमेस्टर के स्नातक डिग्री कार्यक्रम वाले कैंडिडेट्स के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।