scriptNEET UG 2025: खत्म हो गई नीट यूजी परीक्षा, जानिए कैसा रहा इस बार का पेपर | NEET UG 2025 Exam Today Know how was the paper see analysis | Patrika News
शिक्षा

NEET UG 2025: खत्म हो गई नीट यूजी परीक्षा, जानिए कैसा रहा इस बार का पेपर

NEET UG 2025 Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर के 550 से अधिक शहरों में किया गया। आइए जानते हैं कैसा रहा नीट यूजी का पेपर- 

भारतMay 04, 2025 / 07:41 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG 2025
NEET UG 2025 Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर के 550 से अधिक शहरों में किया गया। इस साल लगभग 23 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। आज सिंगल शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराई गई। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहा नीट यूजी का पेपर- 

कड़ी सुरक्षा और निगरानी के साथ ली गई परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार, इस बार ज्यादातर नीट यूजी परीक्षा के सेंटर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में बनाए गए थे। वहीं परीक्षा को लेकर काफी सख्ती का पालन किया गया। छात्रों को सेंटर पर पेन तक नहीं ले जाना था। वहीं ड्रेस कोड को लेकर खास दिशा निर्देश जारी किए गए थे। 

यह भी पढ़ें

UGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है नजदीक, जानिए सभी कैटेगरी के लिए क्या है आवेदन शुल्क

कैसा रहा नीट यूजी का पेपर (NEET UG Paper Analysis) 

विभिन्न परीक्षा केंद्र से निकले छात्रों को कहना है कि पेपर का स्तर मीडियम था। कुछ छात्रों को फिजिक्स का पेपर कठिन लगा तो कुछ को केमिस्ट्री का सेक्शन टफ लगा। हालांकि, ज्यादातर छात्रों ने पेपर अच्छा जाने की उम्मीद जताई। 
यह भी पढ़ें

भारत में सबसे सस्ता कहां है इंजीनियरिंग कॉलेज | BTech College

विषयवार कैसा रहा पेपर 

नीट यूजी के पेपर में फिजिक्स सेक्शन से ज्यादातर सवाल न्यूमेरिकल और थ्योरी बेस्ड पूछे गए। MCQ टाइप के सवाल टफ थे। ज्यादातर सवाल सिलेबस से पूछे गए थे। वहीं केमिस्ट्री विषय की बात करें तो आसान से मध्यम था। NCERT से सवाल पूछे गए। कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन टॉपिक से सवाल पूछे गए। 

14 छात्रों का प्रवेश रद्द

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने नीट यूजी में गड़बड़ी को लेकर 26 MBBS छात्रों को निलंबित करने की घोषणा की। संबंधित मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे स्टूडेंट्स को निंलबित करें। साथ ही NMC ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 14 अन्य छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया है। ये छात्र नीट यूजी में अनुचित व्यवहार में संलिप्त पाए गए हैं। सीबीआई नीट यूजी 2024 से संबंधित गड़बड़ियों की जांच कर रहा है। इस जांच के दरमियान कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिसमें MBBS छात्र भी शामिल पाए गए। इनमें लीक हुए प्रश्न पत्रों को हल करना और परीक्षा के दौरान दूसरे कैंडिडेट्स की नकल करना शामिल है।

Hindi News / Education News / NEET UG 2025: खत्म हो गई नीट यूजी परीक्षा, जानिए कैसा रहा इस बार का पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो