कब तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए 21 फरवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2025 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, energy.rajasthan.gov.in पदों का विवरण
आरवीयूएन बिजली कंपनी मेंभर्ती- 150 पद –पद – टेक्नीशियन – III (ITI)
–ऑपरेटर – III (ITI)
–प्लांट अटेंडेंट – III (ITI)
योग्यता
ग्रुप I – इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशयन / वायरमैन
ग्रुप II – इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / कंप्यूटर ऑपरेटर एंडएं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ग्रुप III – बॉयलर अटेंडेंट / स्टीम टर्बाइन कम ऑग्जीलर प्लांट ऑपरेटर ग्रुप IV – वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) / फिटर
जेवीवीएन बिजली कंपनी में भर्ती – 60 पद टेक्नीशियन – III (ITI) योग्यता – इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन / लाइनमैन / एसबीए
आवेदन शुल्क
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन फीस के तौर पर अनारक्षित वर्ग को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/बीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी/सहरिया वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपये का शुल्क देना होगा।