BSF Vacancy 2025: इन पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 123 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिनमें निचे दिए गए पद शामिल हैं।हेड कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर): 18 पद
हेड कांस्टेबल (वायरमैन/लाइनमैन): 24 पद
हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रिकल): 5 पद
हेड कांस्टेबल (बढ़ई/मेसन): 4 पद
हेड कांस्टेबल (पंप ऑपरेटर): 5 पद
हेड कांस्टेबल (पायनियर): 11 पद
कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर): 22 पद
कांस्टेबल (जेनरेटर मैकेनिक): 7 पद
कांस्टेबल (लाइनमैन): 3 पद
BSF Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही व्यावसायिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 52 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।BSF Bharti: सैलरी और चयन प्रक्रिया
हेड कांस्टेबल के लिए वेतनमान 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है।वहीं कांस्टेबल पद के लिए वेतन 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह रहेगा।उम्मीदवारों का चयन एप्लीकेशन फॉर्म की जांच, लिखित परीक्षा, ट्रेड/स्किल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण औरडाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सही ढंग से भरकर निचे दिए गए पते पर भेजना होगा। Recruitment Branch, Directorate General,BSF Block-10, CGO Complex,
Lodhi Road, New Delhi – 110003