SSC CGL 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सबसे बड़ी भर्ती
SSC की सबसे बड़ी भर्ती में से एक CGL परीक्षा के जरिए इस बार 14582 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, और संवैधानिक संस्थाओं के लिए की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप ‘B’ और ‘C’ के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
SSC CHSL 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए अवसर
SSC CHSL परीक्षा 2025 के तहत लोअर डिविजन क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पर 3131 भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई 2025 तक चलेगी। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2025 रखी गई है।
यह भी पढ़ें:
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 15 जुलाई तक ऐसे करें आवेदन SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025: 10वीं पास के लिए वैकेंसी
अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो SSC ने
MTS और हवलदार के 1075 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 है। उम्मीदवार मोबाइल ऐप
mySSC के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
SSC JE 2025: इंजीनियरिंग युवाओं के लिए सुनहरा मौका
सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़े उम्मीदवारों के लिए SSC JE 2025 में 1340 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 30 जून से 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 तय की गई है।
SSC Recruitment 2025 Apply Online: कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाएं। लॉगिन या नया रजिस्ट्रेशन करें। अपनी पसंद की भर्ती चुनें और आवेदन फॉर्म भरें। आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।