BTSC Recruitment 2025 Notification: बहाली का दिया गया था आश्वासन
पैरामेडिकल के रिक्त पदों को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया है। नवंबर महीने में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा सत्र के दौरान पैरामेडिकल के अलग-अलग पदों पर शीघ्र बहाली का आश्वासन दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए तकनीकी सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन कई सप्ताह तक विज्ञापन जारी न होने के कारण प्रशिक्षित अभ्यर्थी नाराज थे। BTSC Recruitment 2025
BTSC Recruitment 2025: लिखित परीक्षा के आधार पर होगी बहाली
अब विज्ञापन जारी होने पर पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष भारत भूषण, डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अरविंद चौधरी और बैचलर पारा मेडिकल छात्र संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि सभी पदों पर बहाली लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा के लिए कुल 75 अंक निर्धारित हैं, जबकि कार्यानुभव के आधार पर प्रति वर्ष अधिकतम 25 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
Jobs: कई और पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग
इसके साथ ही संगठनों ने राज्य सरकार से स्टाफ नर्स के 780, ड्रेसर के 3326 और फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर भी जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है। यदि इन पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं हुई तो 10 मार्च को विधानसभा घेराव की चेतावनी भी दी गई थी। हालांकि, इससे पहले ही आयोग ने कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।