scriptCUET PG 2025: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, इस तारीख तक कर सकते हैं सुधार | CUET PG 2025 Correction window opened for CUET PG 2025 can make corrections till 12 February | Patrika News
शिक्षा

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, इस तारीख तक कर सकते हैं सुधार

CUET PG 2025: एजेंसी के अनुसार आवेदन में सुधार करने का यह एकमात्र अवसर होगा, और इस तारीख के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भारतFeb 10, 2025 / 07:04 pm

Anurag Animesh

CUET PG 2025

CUET PG 2025

National Testing Agency (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो आज, 10 फरवरी 2025 से खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने CUET PG 2025 के लिए आवेदन किया है, वे अपने फॉर्म में सुधार करने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जा सकते हैं। एनटीए के मुताबिक, आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2025 रात 11:50 बजे तक है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUET PG 2025 परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच देश और विदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
यह खबर पढ़ें:- Ranveer Allahbadia या Samay Raina दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा, क्यों हो रहे हैं ये दोनों वायरल?

CUET PG 2025: यूनिवर्सिटी को भी दिए गए निर्देश


एजेंसी के अनुसार आवेदन में सुधार करने का यह एकमात्र अवसर होगा, और इस तारीख के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि आवेदन सुधार के दौरान कोई अतिरिक्त शुल्क लागू होता है, तो उम्मीदवारों को यह शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना होगा।
इसके अलावा, NTA ने विश्वविद्यालयों के लिए भी एक नोटिफिकेशन जारी की है, जिसमें कहा गया है कि CUET PG 2025 में भाग लेने के इच्छुक विश्वविद्यालय 7 मार्च 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ें:- JEE Main Final Answer Key Out: जेईई मेन आंसर की जारी, इतने सवाल किये गए ड्राप

CUET PG 2025: ऐसे कर सकते हैं सुधार


सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट exams.ntaonline.in/CUET-PG पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘CUET PG 2025 Correction Window’ लिंक पर क्लिक करना होगा।


अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।


अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म में जरुरत के मुताबिक करेक्शन कर लें।

करेक्शन करने के बाद फीस जमा कर दें।


अंत में सबमिट के ऑप्शन से फॉर्म सबमिट कर दें।

भविष्य के लिए फॉर्म का फोटो कॉपी अपने पास रख लें।

यह खबर पढ़ें:- Gangajal सालों-साल क्यों नहीं होता खराब, इसमें क्यों नहीं आती है बदबू? जानिये इसके वैज्ञानिक और पारंपरिक कारण

Hindi News / Education News / CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, इस तारीख तक कर सकते हैं सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो