scriptIGNOU TEE Result 2024: इग्नू ने टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, देखें ग्रेड कार्ड | IGNOU TEE Result 2024 Out Check ignou.ac.in | Patrika News
शिक्षा

IGNOU TEE Result 2024: इग्नू ने टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, देखें ग्रेड कार्ड

IGNOU TEE Result 2024 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म एंड परीक्षा (TEE) के लिए परिणाम जारी कर दिया है।

भारतFeb 05, 2025 / 12:44 pm

Shambhavi Shivani

IGNOU TEE Result 2024
IGNOU TEE Result 2024 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म एंड परीक्षा (TEE) के लिए परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर देख सकते हैं। इग्नू की टर्म एंड परीक्षा 2 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।
इग्नू ने टर्म एंड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए IGNOU के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप अपना नामांकन नंबर दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें
 

आरएएस परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका, इस तरह दर्ज करें आब्जेक्शन

इस तरह चेक करें रिजल्ट (IGNOU TEE Result How To Download) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
IGNOU TEE Result वाले लिंक पर क्लिक करें 

अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं

इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 

रिजल्ट को डाउनलोड कर लें
यह भी पढ़ें

जेईई मेन आंसर की पर इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, यहां देखें प्रोसेस

इग्नू ग्रेड कार्ड कैसे देखें 

ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इग्नू की एयर एंड परीक्षा दी है, वे अपना ग्रेड कार्ड चेक करने के लिए IGNOU के पोर्टल पर जाएं। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो ऐसी स्थिति में इग्नू के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। इग्नू द्वारा जारी टोल फ्री नंबर है, 29572513, 29572514, वहीं ईमेल आईडी का पता है, Email ID- info@ignou.ac.in

Hindi News / Education News / IGNOU TEE Result 2024: इग्नू ने टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, देखें ग्रेड कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो