कब और कहां करें आवेदन? (Indian Navy Agniveer MR Musician Recruitment 2025)
इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2025 रखी गई है।
योग्यता क्या होनी चाहिए? (Indian Navy Agniveer MR Musician Eligibility)
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो। केवल अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के समय और कार्यकाल के दौरान शादी करना मान्य नहीं होगा। साथ ही उम्मीदवार के पास संगीत की समझ (जैसे सुर, ताल, और गीत की प्रस्तुति) होनी चाहिए। उम्मीदवार को किसी भारतीय या विदेशी संगीत वाद्ययंत्र (जैसे कीबोर्ड, स्ट्रिंग, विंड इंस्ट्रूमेंट, ड्रम आदि) में कुशल होना चाहिए।
उम्र सीमा (Indian Navy Agniveer MR Musician Age Limit)
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका जन्म 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच होना चाहिए। चयन प्रक्रिया (Indian Navy Agniveer MR Musician Re cruitment Process)
चयन तीन चरणों में होगा। 10वीं के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) संगीत कौशल परीक्षण और मेडिकल जांच
फिजिकल टेस्ट विवरण (Indian Navy Agniveer MR Musician Physical Test Details)
पुरुषों के लिए: 1.6 किमी दौड़ (6 मिनट 30 सेकेंड), 20 उठक-बैठक, पुश-अप, सिट-अप महिलाओं के लिए: 1.6 किमी दौड़ (8 मिनट), 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप, सिट-अप वेतन और सुविधाएं (Indian Navy Agniveer MR Musician Salary) पहले वर्ष में वेतन: 30,000 रुपये प्रति माह दूसरे वर्ष में: 33,000 रुपये प्रति माह
कार्यकाल कुल चार साल का होगा जिसमें अग्निवीरों को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
आवेदन शुल्क (Indian Navy Agniveer MR Musician Online Form 2025)
इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है। अगर आपके अंदर संगीत की कला है और आप देशसेवा का सपना देखते हैं तो इंडियन नेवी का यह अवसर आपके लिए है। 5 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है इसलिए जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार रखें और समय पर फॉर्म भरें।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए विजिट करें: www.joinindiannavy.gov.in
यह भी पढ़ें:
CUET UG Final Answer Key 2025 जारी: यहां कर सकते हैं चेक, जल्द आएगा रिजल्ट