scriptJEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट हुआ जारी, जानें कौन बना टॉपर | JEE Main Result 2025 released know who became the topper | Patrika News
शिक्षा

JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट हुआ जारी, जानें कौन बना टॉपर

इस बार परीक्षा का दूसरा चरण 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था। रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने जेईई एडवांस्ड के लिए कट ऑफ, ऑल इंडिया रैंक और राज्यवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है।

भारतApr 19, 2025 / 11:01 am

Anurag Animesh

jee main result

jee main result

JEE Main Result 2025: National Testing Agency (NTA) ने जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम अब आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। इस सत्र की परीक्षाएं 2 से 9 अप्रैल 2025 के बीच संपन्न हुई थीं।

JEE Main Result 2025: 24 उम्मीदवारों को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर

जेईई मेन में कुल 24 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इनमें राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मोहम्मद अनस, आयुष सिंघल और लक्ष्य शर्मा शामिल हैं। दिल्ली से दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश से श्रेयस लोहिया, कुशाग्र बेंग्या और सौरभ, वहीं पश्चिम बंगाल से देवदत्त माझी और ए. नंदी ने भी उच्चतम स्कोर प्राप्त किया है।

JEE Main Result: कट-ऑफ, ऑल इंडिया रैंक और राज्य टॉपर्स की सूची भी जारी

NTA ने परिणाम के साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कट-ऑफ, ऑल इंडिया रैंक और विभिन्न राज्यों के टॉपर्स की सूची भी जारीकी है।

JEE Main Result 2025: आंसर-की को लेकर विवाद

रिजल्ट जारी होने से पहले आंसर-की को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। गुरुवार शाम को अंतिम आंसर-की अपलोड की गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में इसे वेबसाइट से हटा लिया गया। कारण स्पष्ट न होने से छात्र और अभिभावक असमंजस में पड़ गए। शुक्रवार सुबह एनटीए ने जानकारी दी कि संशोधित आंसर-की दोपहर 2 बजे तक अपलोड कर दी जाएगी।

Hindi News / Education News / JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट हुआ जारी, जानें कौन बना टॉपर

ट्रेंडिंग वीडियो